Avalon IPO Date, Issue Size, Price, GMP, and Review | एवलॉन टेक्नोलॉजी आईपीओ की सारी डिटेल, ग्रे मार्किट प्रीमियम
एवलोन टेक्नोलॉजी लिमिटेड 1999 में बनी हुई कंपनी है । एवलॉन टेक्नोलॉजी लिमिटेड वर्तमान समय में पूर्ण रुप से इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज के क्षेत्र में काम कर रही है । अब इस कम्पनी का IPO आखिर आ ही गया । इस आर्टीकल में हम Avalon IPO Date, issue size, price, GMP, and review एवलॉन टेक्नोलॉजी आईपीओ की सारी डिटेल, ग्रे मार्किट प्रीमियम आदि के बारे में सारी जानकारी लेंगे।
Avalon IPO Introduction एवलॉन टेक्नोलॉजी के बारे में इंट्रोडक्शन
एवलॉन टेक्नोलॉजी लिमिटेड सन 1999 में बनी थी ।
यह कंपनी इस समय पूरी तरह से इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज के क्षेत्र में काम कर रही है ।
इनके पास बॉक्स प्रिंट सॉल्यूशंस बनाने की एंड तो एंड कैपेबिलिटी है जिसके कारण से यह कंपनी हाई वैल्यू इंजीनियरिंग प्रोडक्ट बनाती है । सन 2022 के अनुसार यह कंपनी अपने सेगमेंट की सबसे अग्रणी कंपनी रही हुई है ।
वर्तमान समय में इस कंपनी के पास में देश और विदेशों से काफि क्लाइंट है जिनमें चाइना, नीदरलैंड , यूनाइटेड स्टेट्स और जापान के क्लाइंट शामिल है ।
इन क्लाइंट को यह कंपनी प्रिंटेड सर्किट बोर्ड डिजाइन और असेंबली के साथ साथ में कंप्लीट इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम प्रोवाइड करती है ।
अमेरिका और भारत में इसके 12 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं ।
इस कंपनी को व्यवसाय करते हुए 25 साल से ज्यादा का समय हो चुका है।
5 Best Personal Finance Books In Hindi
Avalon IPO Strength एवलॉन टेक्नोलॉजी की मजबूतियां
इस कंपनी के क्लाइंट देश और विदेशों में फैले हुए हैं ।
इस कंपनी के फाइनेंस काफी स्ट्रांग है और लगातार काफी अच्छे होते जा रहे हैं ।
पीसीबी और कंप्लीट इलेक्ट्रॉनिक्स बॉक्स सोलूशन बनाने के क्षेत्र में यह कंपनी काफी अग्रणी है ।
एवलॉन टेक्नोलॉजी एक बहुत अच्छी तरह से इस्टैबलिश्ड ब्रांड है ।
इस कंपनी के पास में 25 साल से ज्यादा का अनुभव है।
इस कंपनी का मैनेजमेंट और प्रमोटर बहुत स्ट्रांग है।
Avalon IPO Competative Weakness एवलॉन टेक्नोलॉजी की कमजोरियां
इस कंपनी के पास में लोन काफी ज्यादा है जिसके कारण से फाइनेंशियल स्टेबिलिटी में यह कंपनी थोड़ी पीछे रह रही है । पहले भी इस कंपनी ने अपने आईपीओ लाने की कोशिश की थी लेकिन बाद में अभी यह कंपनी आईपीओ की प्राइस कम करके आईपीओ लेकर आ रही है ।
यह कंपनी जिस क्षेत्र में काम करती है वह एक काफी कंपटीशन वाला क्षेत्र है इसके कारण से इसके प्रॉफिट मार्जिन में थोड़ा दबाव हमेशा रहता है ।
IPO आईपीओ क्या है | IPO में निवेश कैसे करे ।
IPO basic knowledge आईपीओ के बारे में सामान्य जानकारी
जब कोई कंपनी आईपीओ के माध्यम से सार्वजनिक होने की योजना बनाती है, तो वह सामान्य रूप से सेबी और उस शेयर बाजार में जहां वह अपने शेयरों को लिस्ट करना चाहती है, के पास एक ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल करती है।
डीआरएचपी कंपनी के व्यवसाय, वित्तीय विवरण, प्रमोटर और प्रस्तावित आईपीओ के बारे में विवरण शामिल करता है। जब सेबी डीआरएचपी को मंजूरी देता है, तो कंपनी अपनी आईपीओ लांच कर सकती है।
Avalon IPO Financials एवलॉन टेक्नोलॉजी की फाइनेंनसीयल सूचना
वर्तमान समय में एवलॉन टेक्नोलॉजी की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी अच्छी है।
टोटल ऐसेट अप्रैल 2020 में 449 करोड रुपए से बढ़कर 31 अप्रैल 22 को 587 करोड़ रुपये हो गई है।
वहीं पर प्रॉफिट 31 अप्रैल 2020 को 12 करोड़ से बढ़कर 31 अप्रैल 2023 को 68 करोड़ रुपए हो गया है।
Avalon IPO Partnership एवलॉन टेक्नोलॉजी की पार्टनरशिप सूचना
इस कंपनी के इस कंपनी के मुख्य प्रमोटर में कंपनी के प्रमोटर्स कुन्हमेद बिछा और भास्कर श्रीनिवासन
है यही इस कंपनी के ओनर भी है और पाटनर भी है।
Avalon IPO Promoters एवलॉन टेक्नोलॉजी के प्रमोटर
इस कम्पनी के दो प्रमोटर्स है। कंपनी के प्रमोटर्स कुन्हमेद बिछा और भास्कर श्रीनिवासन इस कंपनी के प्रमोटर में शामिल है । यही इस कंपनी के मुख्य प्रमोटर है ।
सफल निवेशकों की 7 आदतें अमीर बनाएगी
Avalon IPO objectives एवलॉन टेक्नोलॉजी IPO लाने के ऑब्जेक्टिव
यह कंपनी निम्नलिखित कारणों के कारण से आईपीओ लेकर आ रही है
इस आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी द्वारा लिए गए लोन की प्रीपेमेंट और पेमेंट करने में किया जाएगा ।
इसी के साथ में कंपनी की एक और मैट्रियल सब्सिडरी एवलोन टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है उसके भी काफी लोन बाकी है जिन को पूरा करने में इस आईपीओ के पैसे का प्रयोग किया जाएगा ।
कुछ पैसा इस कंपनी की वर्किंग कैपिटल की रिक्वायरमेंट को पूरा करने में भी लगाया जाएगा
बचे हुए पैसे जनरल कॉरपोरेट परपस और आईपीओ के इशू एक्सपेंस में जाएंगे ।
Avalon IPO issue size एवलॉन टेक्नोलॉजी IPO के इशू की साइज
एवलॉन टेक्नोलॉजी लिमिटेड अपने इस आईपीओ के जरिए लगभग 865 करोड रुपए जुटाने की तैयारी में है।
इस आईपीओ से कंपनी के प्रमोटर्स नए 320 करोड़ रुपए के नए शेयर इशू कर रहे है ।
इसके अलावा इस कंपनी के प्रमोटर्स अपने शेयर बेचकर 545 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों के अपने शेयर भी बेच रहे है।
इस तरह से यह आईपीओ फ्रेश इशू और ऑफर फॉर सेल दोनों का कॉन्बिनेशन है।
Avalon IPO Open Date एवलॉन टेक्नोलॉजी IPOकब खुलेगा
एवलॉन टेक्नोलॉजी का आईपीओ 3 अप्रैल 2023 को खुलेगा और 6 अप्रैल 2023 तक यह चलेगा।
अगर आपने 6 अप्रैल 2023 को शाम के 5:00 बजे तक अप्लाई कर दिया तो आप इसमें एप्लीकेशन के लिए एलिजिबल होगे।
Avalon IPO Price Band एवलॉन टेक्नोलॉजी IPO का प्राइस बैंड
एवलॉन टेक्नोलॉजी लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड निर्धारित हो गया है ।
इस कंपनी के आईपीओ फिक्स्ड प्राइस ipo नहीं है ।
इस कंपनी के ipo का लोअर प्राइस बैंड ₹415 है जबकि ऊपरी प्राइस बैंड या कट ऑफ प्राइस ₹436 प्रति शेयर है।
वहीं पर इस आईपीओ के फेस वैल्यू ₹ 2 प्रति शेयर है।
Avalon IPO Lot Size एवलॉन टेक्नोलॉजी IPO का लॉट साइज
एवलॉन टेक्नोलॉजी के इस आईपीओ का लोट साइज 34 शेयर का है ।
इसका सीधा मतलब यह है कि इस ipo में 34 के मल्टीपल में आप शेयर अप्लाई कर सकते हो ।
शेयर बाजार से 100 करोड़ कैसे कमाएAvalon IPO Minimum Investment एवलॉन टेक्नोलॉजी IPO में कम से कम कितना करना होगा निवेश
रिटेल कैटेगरी में अगर आप निवेश करना चाहते हो तो कम से कम आपको ₹14824 का निवेश करने की जरूरत होगी।
14824 रुपये में आप इस ipo की 1 एक लॉट अप्लाई कर सकते हो ।
रिटेल में आप अधिकतम 14 लॉट अप्लाई कर सकते हो । जिसके लिए आपको 1,96,000 रुपये की जरूरत होगी ।
अधिकतम 2 लाख का रिटेल कोटा होता है।
Avalon IPO Retail Investor Qouta एवलॉन टेक्नोलॉजी IPO में इन्वेस्टर्स के लिए कोटा
हर IPO की भांति इस IPO में भी शेयर का अलग अलग कोटा रखा गया है ।
एवलॉन टेक्नोलॉजी की इस कंपनी के आईपीओ में रिटेल के लिए 10 परसेंट का हिस्सा रखा गया है। वहीं पर एच एन आई के लिए 15 परसेंट का हिस्सा रखा गया है। QIB के लिए इस आईपीओ में 75 प्रतिशत कोटा रखा गया है।
Where Avalon IPO will use IPO Amount एवलॉन टेक्नोलॉजी IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल
एवलॉन टेक्नोलॉजी के इस आईपीओ द्वारा लगभग ₹865 करोड़ जुटाने की तैयारी में है।
इसमें से 545 करोड रुपए के ऑफर फोर सेल है जो कि सीधा प्रमोटर की जेब में जाएगा ।
इसके साथ ही 320 करोड रुपए के प्नए शेयर भी जारी किए जाएंगे ।
इन 320 करोड रुपए में से 145 करोड रुपए का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को उतारने में करेगी । जनवरी 2023 तक एवं टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के ऊपर लगभग 324 करोड रुपए का कर्ज है , इस कर्ज में से 145 करोड रुपए का इस्तेमाल कर्ज को भुगतान करने में किया जाएगा ।
इसके अलावा कंपनी ₹90 करोड़ रुपए का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट को पूरा करने में करेगी ।
वही पर ऑफर फॉर सेल में प्राप्त रकम का उपयोग कम्पनी के प्रमोटर अपने शेयर बेचकर कर रहे है। यह सारा पैसा इस कम्पनी के प्रमोटर के पास जायेगा।
Avalon IPO Important Dates एवलॉन टेक्नोलॉजी IPO की महत्वपूर्ण तारीख
एवलॉन टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आईपीओ 3 अप्रैल 2023 को खुलेगा और 6 अप्रैल 2023 तक इस को सब्सक्राइब किया जा सकता है। इस आईपीओ की महत्वपूर्ण डेट यहां पर दी गई है।
सिबिल क्या है और सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
Avalon IPO Share Allotment and Listing Date एवलॉन टेक्नोलॉजी IPO शेयर अल्लोत्मेंट ओर लिस्टिंग कब होगी
एवलॉन टेक्नोलॉजी का यह आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट 12 Apr 2023 को किया जाएगा। वहीं पर 13 Apr तक रिफंड आ जाएंगे।
इस कम्पनी के शेयर 17 अप्रैल 2023 को demate में क्रेडिट हो जाएंगे।
इस कंपनी के शेयर 18 अप्रैल 2023 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे ।
Avalon IPO DRHP | एवलॉन टेक्नोलॉजी IPO कंपनी का DHRP
Avalon कम्पनी ने अपना DHRP सेबी में फाइल कर दिया है। यह DHRP भारत के दोनों एक्सचेंज BSE और NSE की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पूरा DHRP आप यहा से पढ़ सकते हो।
Should I Have Demate Account to apply Avalon IPO क्या आपके पास डिमैट अकाउंट होना जरूरी है
हां सेबी के रूल्स के अनुसार किसी भी आईपीओ में अलॉटमेंट लेने के लिए ओर इक्विटी शेयर होने के लिए डिमैट अकाउंट होना बहुत ज्यादा जरूरी है । अगर आप Avalon के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास डिमैट अकाउंट होना जरूरी है । आप यहां से अपना डिमैट अकाउंट फ्री में 5 मिनट में खोल सकते हैं।
How To Apply Avalon IPO एवलॉन टेक्नोलॉजी IPO में अप्लाई कैसे करें
सबसे पहले आप अपने ब्रोकर के साथ लॉगिन करे। अगर आपके पास demate अकाउंट नहीं ह तो यहां से फ्री में खोले।
अपने अपस्टॉक अकाउंट में लॉगिन करें और इन्वेस्ट सेक्शन में जाएं।
अप्लाई आईपीओ में जाए Avalonको सेलेक्ट करें।
प्राइस डालकर वांट टू बिड पर क्लिक करे और सबमिट बटन दबाएं।
इसके बाद में अपनी यूपीआई एप्लीकेशन या नेट बैंकिंग की वेबसाइट पर जाएं और अप्रूव कर दें।
इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग से ASBA भी आईपीओ सकते है।
Avalon IPO Gray Market Premium Today एवलॉन टेक्नोलॉजी IPO का आज ग्रे मार्केट प्रीमियम
इस आईपीओ का इस समय ग्रे मार्केट प्रीमियम लगभग ₹30 के आसपास चल रहा है तो इस तरह से हम इस समय इस आईपीओ को 10 परसेंट प्रीमियम पर लिस्ट होने का अनुमान लगा रहे हैं।
Should I apply Avalon IPO क्या एवलॉन टेक्नोलॉजी IPO अप्लाई करना चाहिए
एवलॉन टेक्नोलॉजी एक बहुत अच्छी कंपनी है। जिसका बहुत अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। इस कंपनी के रेवेन्यू भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
इस आईपीओ के सफल होने के बहुत ज्यादा अवसर है । लेकिन इस समय में जब से हिडनबर्ग की रिपोर्ट आई है और अदानी ग्रुप के कारण से मार्केट में वोलेटिलिटी बड़ी है तब से इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम के ऊपर थोड़ा असर पड़ा है । इसके साथ ही कुछ अच्छे SME स्टॉक के भी आईपीओ आ रखे हैं । जिसके कारण से इस मैनलाइन स्टोक के आईपीओ की ग्रे मार्केट प्रीमियम के ऊपर थोड़ा असर पड़ा है । इन सारी खबरों के बीच में ही अमेरिका में सिलिकॉन वेली बैंक के डूब जाने से भी इस कम्पनी के ग्रे मार्किट प्रिमियम पर थोड़ा असर पड़ा है।
ग्रे मार्केट के प्रेमियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई कर देना चाहिए इसके अलावा बाजार में मार्केट में भी बहुत इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है जिसको देखकर आपको अपने करने के बारे में सोचना चाहिए । में इस IPO में अप्लाई करने का सोच रहा हूं ।
Avalon IPO Listing Price एवलॉन टेक्नोलॉजी IPO की लिस्टिंग प्राइस
Finoart. com की टीम को उम्मीद है कि एवलॉन टेक्नोलॉजी सिस्टम का आईपीओ अपने आफर प्राइस से ऊपर ही लिस्ट होगा । इस तरह से यह फायदेमंद का सौदा होगा
जिस दिन यह कम्पनी लिस्ट होगी जब यह आईपीओ लिस्ट होगा तो यह प्राइस अपडेट कर दी जाएगी
में उम्मीद करता हु की मेने Avalon IPO Date, issue size, price, GMP, and review | एवलॉन टेक्नोलॉजी आईपीओ की सारी डिटेल, ग्रे मार्किट प्रीमियम की जानकारी आपको दे दी है । आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर कर दीजिये।
यह भी पढ़े
10 Best Bluechip Stocks For Portfolio
एक डिमैट से दूसरे डिमैट खाते में शेयर ट्रांसफर कैसे करें
FAQ
1. एवलॉन टेक्नोलॉजी लिमिटेड क्या है?
एवलॉन टेक्नोलॉजी एक भारतीय कंपनी है जो कि पीसीबी, और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने का काम करती है।
2. क्या एवलॉन टेक्नोलॉजी की आईपीओ में निवेश करने के लिए कोई न्यूनतम राशि होगी?
एवलॉन टेक्नोलॉजी ने अभी तक न्यूनतम निवेश राशि 14824 है।
3. क्या एवलॉन टेक्नोलॉजी के शेयर्स का लिस्टिंग किस एक्सचेंज पर होगा?
एवलॉन टेक्नोलॉजी ने अभी तक शेयर के लिस्टिंग BSE और NSE के एक्सचेंज पर होगी।
4. Avalon Technologies के IPO की साइज क्या है
Avalon Technologies के IPO का आकार ₹865 करोड़ है।
SIP क्या है और निवेश कैसे करे ,SIP के फायदे ओर नुकसान
5. Avalon Technologies का IPO Price Band ₹[.] से ₹[.] तक है।
Avalon Technologies का IPO Minimum और Maximum Lot Size क्या है?
न्यूनतम बोली 34 शेयर है जिसमें ₹14824 राशि होती है।
6. Avalon Technologies के IPO Allotment Date क्या है?
Avalon Technologies का IPO आवंटन दिनांक 12 अप्रैल, 2023 है।
7. Avalon Technologies का IPO Listing Date क्या है?
Avalon Technologies का IPO लिस्टिंग दिनांक 18 अप्रैल, 2023 है। इस IPO की लिस्टिंग BSE और NSE पर होने वाली है।