SIP क्या है और निवेश कैसे करे ,SIP के फायदे ओर नुकसान | What is SIP, How to invest, benefits and risks of SIP

SIP क्या है, सिप में निवेश कैसे करे, SIP के फायदे ओर नुकसान | What is SIP, How to invest in SIP, benefits, and risks of SIP

आपने सिप या SIP के बारे में तो सुना ही होगा आज हम बात करेंगे कि SIP क्या होती है SIP के फायदे क्या होते हैं क्या SIP के नुकसान है और कैसे हम SIP कर सकते हैं

सिप या SIP का फुल फॉर्म होता है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (systematic investment plan)  

 बाजार में पैसों को बचाने और निवेश करने के बहुत सारे तरीके होते है निवेश करने के इन तरीकों में से कुछ तरीकों में कुछ कम रिस्क है और कुछ में ज्यादा रिस्क है। 

पैसों की बचत करने के बहुत सारे तरीके होते हैं जिनमें हम पैसों की बचत भी कर सकते हैं और उनको निवेश भी कर सकते हैं सिप या SIP भी पैसो को निवेश करने का एक तरीका है SIP से केवल आप अपने पैसों की बचत कर सकते हैं बल्कि उनसे एक बहुत अच्छा रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं या उनसे बहुत अच्छा लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं

 

SIP क्या है और निवेश कैसे करे ,SIP के फायदे ओर नुकसान  What is SIP, How to invest, benefits and risks of SIP

एसआईपी को हिंदी में हम नियमित निवेश योजना भी कह सकते हैं
सिप SIP कैसे काम करता है | How SIP works

अपने बड़े बुजुर्गों से यह तो सुना होगा कि बैंक में एफडी करा दी या बैंक में आरडी करा दी एफडी का मतलब फिक्स डिपाजिट होता था जिससे हम एक बार निवेश कर देते थे और वह पैसा बैंक में लॉक हो जाता था और फिर उसमें लगातार ब्याज जुड़ता जाता था

आर डी का मतलब हम हर महीने बैंक में या पोस्ट ऑफिस में एक निश्चित अमाउंट निवेश करते थे और फिर वह अमाउंट बढ़ती जाती थी इसको हम आरडी या रिकरिंग डिपॉजिट कहते थे

म्यूच्यूअल फण्ड का निवेश भी इसी तरह से काम करता है  

अगर हम FD की तरह एक बार म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है तो उस निवेश को हम lump sum निवेश कहते है

जबकि RD या रिकरिंग डिपाजिट में हम हर महीने पैसे निवेश करते थे ओर यह पैसा जमा होते हुए और उसके पर ब्याज लगते हुए हमें अच्छा पैसा मिल जाता था। SIP निवेश ठीक इसी तरह का है इसमें हम हर महीने अपना एक निश्चित पैसा निवेश करते हैं और यह पैसे धीरे धीरे बढ़ते हुए हमें काफी अच्छा रिटर्न दे देता हैं।

SIP (systematic investment plan) यानी कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान मैं आप थोड़ा थोड़ा पैसा हर महीने जमा करते जाते हैं और इसे आप जब कई वर्षों बाद में देखते हो तो बहुत अच्छा रिटर्न मिल जाता है SIP में आपको कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है यानी कि चक्रवर्ती ब्याज मिलता है जिससे आपके पैसे बहुत तेजी से बढ़ते हैं SIP में निवेश किया गया आपका पैसा म्यूचुअल फंड में निवेश होता है और यह पैसा शेयर बाजार के अच्छे से  स्टॉक्स में निवेश किया जाता है जैसे जैसे शेयर बाजार बढ़ता है या आपकी निवेशक कंपनी का शेयर बढ़ते हैं वैसे वैसे आपका इन्वेस्टमेंट भी बढ़ता जाता है और आपका फायदा बढ़ता जाता है इसके अलावा अगर आपने एसआईपी में निवेश करते हो तो आपको टैक्स बचाने के लिए मदद मिलती है

यहां पर आप आसानी से देख सकते हो कि अगर सिर्फ500 30 सालों के लिए निवेश किया जाए तो इसलिए आपको एक करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश बनाकर दे सकता है। 

SIP क्या है और निवेश कैसे करे ,SIP के फायदे ओर नुकसान  What is SIP, How to invest, benefits and risks of SIP

सिप के फायदे Benefits of SIP

अगर आप SIP के माध्यम से म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते हो तो आपको बहुत सारे फायदे होंगे जो निम्न है -

  • आप एक छोटे अमाउंट से भी निवेश करना शुरू कर सकते हैं
  • निवेश करना बहुत ही आसान होता है इसमें आप अपना एक अकाउंट खोल कर तुरंत निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
  • SIP में रिस्क बहुत कम होता है। आप जब लंबे समय के लिए निवेश करते हो तो आपका रिस्क या जोखिम अपने आप कम हो जाता है। 
  • टैक्स में छूट मिलती है । 
  • इससे आपको कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है पावर आफ कंपाउंडिंग के थ्रू आपका पैसा वापस इन्वेस्ट होता है और वह बहुत जल्दी बढ़ता है । 
  • आप जब चाहे पैसा निकाल सकते हैं । 
  • इससे आप व्यवस्थित और अनुशासित तरीके से निवेश कर सकते हैं । 
  • महंगाई से निपटने में कारगर । 
  • लॉन्ग टाइम में पावर आफ कंपाउंडिंग से पैसे बहुत ज्यादा फायदा देते है।
  • रूपी कॉस्ट एवरेजिंग - गिरते हुए बाजार में ज्यादा यूनिट मिलने से बाद में ज्यादा फायदा हो जाता है। 
  • हर महीने निवेश करने से आपके /जेब पर एक साथ भार नहीं पड़ता। 

Income Tax Saving Mutual Fund |  म्यूचुअल फण्ड से इनकम टैक्स सेविंग

सिप के नुकसान Risks in SIP

जैसा की आपको पता  है की SIP एक वित्तीय प्रोडक्ट है।  हर वित्तीय प्रोडक्ट के फायदे के साथ में कुछ  जोखिम भी होते है। सिप से निवेश करने में निम्न जोखिम है। 

  • कम समय के लिए कम रिटर्न मिलता है अक्सर अगर हम छोटी अवधि के लिए SIP में निवेश करते हैं तो हमें अक्सर कम रिटर्न देखने को मिलता है
  • कभी-कभी मार्केट बहुत ज्यादा गिरने के कारण से ऐसे ही पैसा रिटर्न को थोड़ा कम हो सकता है।
  • अगर हम 1 साल से कम के समय में SIP से पैसे निकलते है तो कई फण्ड में  एक परसेंट का एग्जिट चार्ज भी देना पड़ सकता है।
  • तो इस तरह से सिप के नुकसान या रिस्क कम है और फायदे ज्यादा है

बेस्ट सिप कैसे चुने How to choose best SIP

अब तक आप SIP के बारे में काफी चीजें जान चुके हैं अब अगर आपको SIP के लिए सबसे अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड चुनना हौ तो आप कुछ पैरामीटर जरूर देखें

जैसे कि उस म्यूच्यूअल फण्ड ने पिछले सालों में कैसा परफॉर्म किया है कई ऐसे म्यूच्यूअल फंड है जिन्होंने पिछले एक साल , 2 साल ओर 5 साल में काफी अच्छा रिटर्न दिया है ओर काफी अच्छा परफॉर्म किया है तो इससे हमे पता चल जाता है कि आने वाले समय में भी बहुत अच्छा परफॉर्म करेगा  

दूसरा बेस्ट तरीका फण्ड की रेटिंग ओर फण्ड का मैनेजर होता है हमे निवेश करने से पहले इन दोनों पक्षो की भी जांच करनी चाइये।

सिप से कैसे बड़ा पैसा बनाये 

SIP से बड़ा पैसा बनाने का सबसे अच्छा तरीका होता है कि इसमें लंबे समय तक निवेश किया जाए।  जितना लंबा समय होगा एसआईपी का रिटर्न उतना ही ज्यादा रहेगा।  इसका कारण पावर आफ कंपाउंडिंग होता है।  यहां पर आप एक उदाहरण से देख सकते हो कि सिर्फ 500 रुपये का निवेश अगर 25 साल तक किया जाये तो हमे 38 लाख रूपये मिलते है और उसी को अगर हम 30  साल तक रख ले तो हम 1 करोड़ बना सकते है।  तो देखा आपने सिर्फ 5 साल में जमीन आसमान का अंतर गया। 

SIP क्या है और निवेश कैसे करे ,SIP के फायदे ओर नुकसान  What is SIP, How to invest, benefits and risks of SIP

सिप में निवेश कैसे करे How to invest in SIP

म्यूचुअल फंड में 2 तरीके से निवेश किया जा सकता है पहला एक साथ में निवेश करना जिसको हम LUMP SUM कहते हैं इसमें हम एक साथ में अपनी पूंजी को म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर देते हैं और फिर वह मार्केट में निवेश होकर धीरे-धीरे धीरे-धीरे बढ़ती रहती है  

दूसरा तरीका SIP होता है   जिसमें हम हर महीने अपनी इनकम में से कुछ पैसे एसआईपी में डालते रहते हैं इससे हमारे पास यूनिट्स बढ़ती रहती है और हमारा पैसा बहुत जल्दी ग्रो होने लग जाता है

SIP से पैसे म्यूचुअल फंड में निवेश करने का फायदा यह होता है कि हमारा पैसा बहुत जल्दी बढ़ने लग जाता है और हमें बहुत कम पैसे हर महीने देने पड़ते हैं।  जिससे हमे ये इन्वेस्टमेंट भारी भी नही लगता है  

How to make 100 crores in share market | शेयर बाजार से 100 करोड़ कैसे कमाए

म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लिए सिप क्यो जरूरी है why SIP is advisable

शेयर बाजार में बहुत ज्यादा उठापटक होती रहती है कई बार शेयर बाजार  उपर जाता है और तो कई बार नीचे भी जाता है   जब शेयर बाजार ऊपर जाता है तो आपकी SIP का रिटर्न बढ़ता जाता है क्योंकि इसमें SIP की एनएवी वैल्यू बढ़ जाती है जबकि अगर शेयर मार्केट नीचे जाता है तब NAV वैल्यू कम हो जाती है तो इस टाइम पर जब आप निवेश करते हो तो आपको ज्यादा यूनिट्स मिलती है फल स्वरुप जैसे ही मार्केट ऊपर उठेगा तो आपके पैसे और ज्यादा बढ़ेंगे इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए एसआईपी सबसे बेहतरीन तरीका होता है।

सिप में न्यूनतम निवेश Minimum SIP investment

SIP का एक सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें आप बहुत कम पैसे के साथ में भी निवेश कर सकते हो कई ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड की एसआईपी है जिनमें आप सिर्फ500 हर महीने लगाकर भी निवेश करना शुरू कर सकते हो। 

इसमें ऊपर सीमा की कोई सीमा नहीं है आप500 हर महीने भी लगा सकते हो और5 लाख हर महीने भी लगा सकते हो। 

सबसे ज्यादा फायदा तब होता है जब आप कम उम्र में ऐसे में निवेश करना शुरू कर देते हो और इस निवेश को लगातार जारी रखते हो 

एसआईपी में निवेश क्यों करें why to have SIP

म्यूचल फंड में अगर आप पैसे का निवेश कर रहे हो तो उसमें सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपके पैसों का मैनेजमेंट एक एक्सपर्ट के द्वारा किया जाता है यह एक्सपर्ट अपने क्षेत्र के बहुत ही जान जाने माने और बहुत ज्यादा नॉलेज रखते हैं

एक्सपर्ट नियमित रूप से इंडस्ट्रीकंपनी और इकोनॉमी के ऊपर रीसर्च करते रहते हैं , और उसके बाद में ही वह निर्णय लेते हैं कि उनको पैसे को कहां निवेश करना है  

इसके साथ साथ में ये एक्सपर्ट या फण्ड मैनेजर मार्केट पर भी पैनी नजर भी रखते हैं जहां पर भी उनको रिस्क लगता है वहां से आपके पैसे को निकालकर वापस अच्छे स्टॉक में निवेश कर देते हैं। 

इस कारण से आपको एसआईपी में निवेश करना चाहिए क्योंकि आपका पैसा एक्सपर्ट के हाथ में रहता है और वह आपके जैसे हजारों लाखों लोगों के पैसे को मैनेज करता है

SIP में निवेश कैसे करे how to do SIP

एसआईपी म्यूचुअल फंड की स्कीम में ऑनलाइन निवेश करने के लिए आपको अपना डिमैट अकाउंट खोलना होगा डिमैट अकाउंट सिर्फ 10 मिनट में आपका आराम से खुल जाता है

इसके लिए यहां से आप UPSTOX में जाकर अपना डिमैट अकाउंट खोल लीजिए।  और यहां पर नीचे ऐसे में जाकर अपना इन्वेस्टमेंट करते रहिए।  एक बार आपने इसको भर दिया तो हर महीने अपने पैसे को निवेश करते जाइए।  और आपका पैसा बहुत जल्दी ग्रो होगा आपको पता भी नहीं चलेगा

फ्री UPSTOX अकाउंट खोले 

आपको यहाँ सिप (SIP) में इन्वेस्टमेंट कैसे करे विषय में जानकारी उपलब्ध करायी गई है। आशा है आपको जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आप इससे संतुष्ट है, या फिर अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके पूछ सकते है, और अपना सुझाव प्रकट कर सकते है। आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही जवाब देने का प्रयास किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए finoart.com पोर्टल पर विजिट करते रहे।  

ये भी पढ़े -

सफल निवेशकों की 7 आदतें अमीर बनाएगी | Safal Niveshko Ki 7 Aadte 

IPO आईपीओ क्या है | IPO में निवेश कैसे करे

How to make 100 crores in share market | शेयर बाजार से 100 करोड़ कैसे कमाए


 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post