5 Best Personal Finance Books In Hindi | पर्सनल फाइनेंस की 5 बेहतरीन किताबें

5 Best Personal Finance Books In Hindi | पर्सनल फाइनेंस की 5 बेहतरीन किताबें 

हर साल हजारों पर्सनल फाइनेंस के ऊपर किताबे आती है । लेकिन उनमें से कुछ ऐसी किताबें होती है जिनमें बहुत ज्यादा ज्ञान और बहुत ज्यादा जानकारी होती है । यहां पर मैं आपको 5 बेहतरीन पर्सनल फाइनेंस की किताबें 5 Best Personal Finance Books in Hindi बताने जा रहा हूं जो कि पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगेगा और बहुत ज्यादा सीखने को भी मिलेगा ।


पर्सनल फाइनेंस वह तरीका होता है जिसके द्वारा एक मनुष्य अपना और अपनी फैमिली के पैसो मैनेज करता है । अगर किसी इंसान के पास अच्छा पर्सनल फाइनेंस का नॉलेज है तो वह अपने सारे फाइनेंशियल डिसीजन जैसे इन्वेस्टमेंट, इंश्योरेंस ,सेविंग ,एक्सपेंस आदि को बहुत सही से लेता है । और उनसे काफी ज्यादा फायदा होता है ।


10 Best Personal Finance Books In Hindi | पर्सनल फाइनेंस की 10 बेहतरीन किताबें


सही तरीके से लिया गया निर्णय समय आने पर आपको बहुत अच्छी ग्रोथ दिखाती है ।


अगर आपके पास अच्छी फाइनेंस मैनेजमेंट की जानकारी है तो आप अपने शार्ट टाइम और लॉन्ग टाइम के इन्वेस्टमेंट के गोल को पा सकते हो ।


अगर आपको पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी नहीं है या कम जानकारी है तो भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है । 


क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको 10 ऐसी बहुत ही बेहतरीन फाइनेंस की किताबें बताने जा रहा हूं , जिनको पढ़कर आप अपने आप को बाकी दुनिया से एक स्टेप आगे पाओगे । और इसके साथ में ही आप अपने पर्सनल फाइनेंस के बहुत अच्छे से मैनेजर बन जाओगे ।



पर्सनल फाइनेंस की क्यों जरूरी है Why Personal Finance is Important


क्या आप कभी ऐसे सवालों के घेरे में आते हैं कि -

    पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं

     पैसे कमाने के तरीके क्या क्या है 

    पैसे कमाने के सिद्धांत क्या है

     पैसे को कहां निवेश करना चाहिए

     मनी माइंडसेट कैसे बनाया जाए 

    पैसे कोई बड़ा है कैसे जाएं

     सैलरी को कैसे बढ़ाया जाए

     निवेश करने के सी जगह कौन सा है


 तो इन सारे सवालों के जवाब आपको पर्सनल फाइनेंस ही मिलते हैं ।


यह सारे जवाब आपको पर्सनल फाइनेंस की किताबों में मिल पाएंगे । 


दुनिया में बहुत ऐसे बेहतरीन लेखक हुए हैं जिन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से पर्सनल फाइनेंस के ऊपर प्रकाश डाला है । 

आपके इन्हीं सवालों का सही तरीके से जवाब नीचे दी गई बेस्ट पर्सनल फाइनेंस किताबों में दिया गया है ।


IPO आईपीओ क्या है  IPO में निवेश कैसे करे

1 . Rich Dad Poor Dad | रिच डैड पुअर डैड
                                                 - Robert Kiosaki


यह किताब रोबर्ट किओसकी  ने लिखी है । इसमें बहुत ही रोचक तरीके से रोबर्ट किओसकी ने अपने दो पिता यानी असली पिता मतलब गरीब पिता और उनके सबसे अच्छे दोस्त रिजल्ट के बारे में लिखिए क्या से दो पुरुषों ने निवेश के बारे में अपने-अपने अलग-अलग आइडियाज को आकार दिया और किस इंसान के आइडियाज से रॉबर्ट कियोसकी अमीर बने।

Rich Dad Poor Dad | रिच डैड पुअर डैड


गरीब और मध्यम वर्ग पैसे के लिए काम करता है जबकि अमीरो का पैसा उनके लिए काम करता है ।


यह मायने नहीं रखता कि आप कितना पैसा कमाते हैं बल्कि यह मायने रखता है कि आप कितना पैसा सेव करके बचा कर रखते हैं ।


अमीर लोग यह जानते हैं कि उनको अपनी सेविंग का उपयोग ज्यादा पैसे बनाने के लिए करना है बिलों का भुगतान करने के लिए नहीं ।


अमीर लोग asset यानी संपत्ति खरीदने हैं और गरीब लोग लायबिलिटी खरीदते हैं ।


हम सभी के पास एकमात्र सबसे शक्तिशाली संपति हमारा दिमाग है अगर इसे सही तरह से प्रशिक्षित किया जाए तो यह अधिक धन पैदा कर सकता है।


 ज्यादातर लोग कभी भी अमीर इसलिए नहीं बनते क्योंकि उन्हें अपने सामने आये हुए अवसर पहचान में नही आते ।


यह किताब पर्सनल फाइनेंस के बारे में बहुत जानकारी दे देगी ।


इस किताब में लेखक ने अपने दो पिता के बारे में बताया है एक फादर पढ़ा लिखा है बहुत ज्यादा डिग्रियां  है और एक नौकरी करते हैं।


 लेखक के दूसरा पिता  स्कूल ड्रॉपआउट है और वह बहुत ज्यादा धनी इंसान है। 


पैसे बचाने के 15 सटीक तरीके


 उनके गरीब डेड  यह कहते थे कि स्कूल जाओ पढ़ाई करो और कोई अच्छी सी नौकरी कर लो ।

 जबकि रिच डैड हमेशा कहते थे कि फाइनेंसियल नॉलेज प्राप्त करो उसको जीवन में अप्लाई करो और अमीर बन कर जियो । 



तो इस किताब में पैसे कै ऐसे सिद्धांत बनाए गए बताया गया है जो आपके  बहुत काम में आएगी । मेरी सलाह है कि इस बेस्ट सेलिंग पेर्सनल फाइनेंस बुक ऑल टाइम को जरूर पढ़ें ।


Buy Rich Dad Poor Dad Online



2. The Richest Man in Babylon | बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी
                                                                - George Samuel Clason


पैसे के बारे में लिखी हुई एक बहुत ही बेहतरीन पर्सनल फाइनेंस की किताब है । इस किताब के बारे में जितना आपको कहा जाए उतना कम मिलेगा। 

The Richest Man in Babylon |  बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी

 इससे कुछ ऐसे नियम बताए गए हैं जिनका प्रयोग करके उनके समय के लोग अपने धर्म के नियम और सोच को डिवेलप करने का तरीका बताया गया है।  आर्थिक सफलता की सास्वत रहस्य और धन दौलत पर लिखी हुई है ।


किताब 1926 में जॉर्ज कार्लसन ने लिखी थी । और इस किताब में बताए हुए सूत्र आज भी वैसे के वैसे काम करते हैं ।

इसलिए मेरी आपको यह सलाह है कि इस किताब को भी जरूर पढ़ें।


 उसमें लिखा है कि 4000 साल पहले बेविलोन नामक एक शहर था । जहां पर बहुत ही अमीर लोग रहते थे ।

और उनके ऊपर से सर्च करके किताब लिखी गई है ।


इसमें 10 परसेंट बचत का एक सूत्र बताया गया है ।

उस सूत्र का प्रयोग करके आप कितनी जल्दी अमीर बन सकते हैं ।


इसके अलावा अगर आपको इन्वेस्टमेंट और सेविंग की ताकत देखनी है तो फिर किताब जरूर पढ़ें।


Buy The Richest Man In Babylon Online


3 Think  and grow rich | सोचिए और अमीर बनिए
                                            - नेपोलियन हिल 


यह किताब आपको इस सिद्ध करके दे देगी कि कोई भी इंसान अपनी सोच और इच्छा को परिणाम में बदल सकता है ।


Best financial books की इस कड़ी में यह किताब आपके माइंडसेट के ऊपर है । 

Think  and grow rich | सोचिए और अमीर बनिए

यह आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि किस तरह से सिर्फ आप अपनी सोच को बदल कर बहुत सारा पैसा कमा सकते हो । और बहुत ज्यादा सफलता प्राप्त कर सकते हो ।


क्योंकि सभी उपलब्धियों की शुरुआत आप शुरुआती पॉइंट एक इच्छा ही होती है ।


सबसे पहले अपने दिमाग में सोचो कि आपको कितने पैसे चाहिए मुझे बहुत सारा धन चाहिए ऐसा नहीं सोच कर एक निश्चित राशि अपने दिमाग में रखो कि आपको एक करोड रुपए चाहिए 2 करोड रुपए चाहिए तो आप आसानी से इसको कम पा सकते हो ।


Webstory


और इस धन को पाने का सत्र भी इस किताब में दिया गया है ।


इसमें बताया गया कि सफल लोग बिजनेस एक काम से संबंधित विशेष ज्ञान को प्राप्त करना कभी बंद नहीं करते  । और सफलता का मार्ग ज्ञान के लिए निरंतर खोज का मार्ग याद रखो कि छोड़ने वाला कभी नहीं जीता और विजेता कभी हार नहीं मानता ।


Buy Think and Grow Rich Online

करोड़पति बनने का पैसो का 15x15x15 का नियम


4 Secrets of the Millionaire Mind सीक्रेट्स ऑफ द मिलेनियर माइंड
                                            - T. Harv Eker


 यह किताब T. Harv Eker के द्वारा लिखी गई है । और यह अपने आप में न्यू यॉर्क टाइम की बेस्टसेलर किताब है ।

लेखक ने इस किताब में धन का एक ब्लूप्रिंट के बारे में बताया है ।

 इस पुस्तक में 17 सीक्रेट एक्सरसाइज दी गई है जो आपको पैसे के बारे में माइंडसेट को बदल देगी ।


और आप अमीरी राह पर चल दोगे ।

Secrets of the Millionaire Mind सीक्रेट्स ऑफ द मिलेनियर माइंड  - T. Harv Eker

 इस किताब में अमीरों और गरीबों के माइंडसेट को बहुत अच्छे से समझाया है । और बताया गया है कि अमीर लोग अमीर क्यों होते हैं और गरीब लोग गरीबी क्यों रह जाते हैं ।


इस किताब में वह रहस्य दिया गया है जिनका प्रयोग ज्यादातर करोड़पति लोग करते हैं ।

 और इन्हीं तरीकों को प्रयोग करने के बाद में कोई भी व्यक्ति अपनी जिंदगी में पैसों को आकर्षित करने लग जाता है।

 अगर आप चाहते हों कि आप पैसों के लिए काम नहीं करे बल्कि पैसे आपके लिए काम करें तो आप को यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए । क्योंकि इस किताब में आपको उन सभी तरीके और सीक्रेट के बारे में जानने को मिलेगा जिनको लेखक ने अपनी जिंदगी में अपनाया है और आज के समय में वो करोड़पति होने के साथ-साथ में बहुत सारे बिजनेस के मालिक भी है ।

Buy Secrets of the Millionaire Mind Online




5 The Intelligent Investor | बुद्धिमान निवेशक 
                                            - बेंजामिन ग्राम 

यह किताब बेंजामिन ग्राहम ने 1913 में लिखी थी । और यह किताब इन्वेस्टमेंट और फाइनेंसल सिक्योरिटी के ऊपर निर्धारित है ।

5 The Intelligent Investor | बुद्धिमान निवेशक

अगर आप लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो यह किताब आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकती है ।

इसमें यह भी बताया गया है कि नॉर्मल इंसान इन्वेस्टमेंट के समय क्या-क्या गलतियां करता है और उन गलतियों से कैसे बाहर आना होता है ।

इस किताब को वारेन बुफेट के गुरु बेंजामिन ग्राहम ने लिखी है । अगर आपको इन्वेस्टिंग और पैसे के बारे में जानना है तो यह किताब बहुत ही जरूरी है ।


Buy The Intelligent Investor Online



Conclusion निष्कर्ष


दोस्तों जिंदगी में पैसा सब कुछ नहीं होता लेकिन पैसे से बहुत कुछ हो जाता है । इस दुनिया में पैसा एक अच्छी लाइफ जीने का बहुत अच्छा जरिया है । पैसों से जिंदगी की लगभग सारी समस्याओं को समाप्त किया जा सकता है ।


 पर्सनल फाइनेंस का प्रयोग करते हुए आप अपने पैसों को बहुत अच्छे से मैनेज कर सकते हो । और इन पैसों को बहुत अच्छी तरह से बढा सकते हो । मुझे उम्मीद है कि पर्सनल फाइनेंस की 5 बेहतरीन किताबें (5 Best Personal Finance Books In Hindi ) की ये किताबे आपको बहुत काम में आएगी । 


ये भी पढ़े 


Income Tax Saving Mutual Fund


 शेयर बाजार से 100 करोड़ कैसे कमाए

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post