शेयर बाजार से 100 करोड़ कैसे कमाए । How to make 100 crores in stock market
शेयर बाजार से 100 करोड़ रुपये आसानी से कमाए जा सकते है । आज में आपको एक आसान तरीका बताने जा रहा हु जिसमे आप जानेंगे कि सिर्फ 10000 रुपये हर महीने लगाकर आप कैसे 100 करोड़ रुपये बना सकते हो वो भी सिर्फ 30 साल में ।
शेयर बाजार से 100 करोड़ कैसे कमाए । How to make 100 crore in stock market
अगर आपने पावर आफ कंपाउंडिंग का नाम सुना है तो आपने यही सुना होगा कि इसको दुनिया का आठवां अजूबा कहा जाता है ।
यह आठवां अजूबा सिर्फ किताबों और बातों में नहीं कहा जाता, बल्कि इसने बहुत ही गजब के रिजल्ट भी प्रोड्यूस किए हैं।
10 हजार हर महीने निवेश से 100 करोड़ कैसे कमाए
मैं आज आपको जो बताने जा रहा हूं वह सुनकर आपकी आंखें दंग रह जाएगी । जैसा कि आप ने सवाल पूछा है कि कैसे आप ₹10000 हर महीने का निवेश करते अगर 30 साल निवेश करते हैं तो आपका निवेश कितना हो सकता है । मैं अगर आपको यह बताऊ कि यह 100 करोड़ नहीं 100 करोड़ से भी ज्यादा का निवेश बन सकता है ।
मैं आज आपको यह बताना चाहूंगा कि आप सिर्फ ₹10000 हर महीने लगाकर 30 साल तक निवेश करो तो आप 100 करोड रुपए बना सकते हैं । मैं आपको जो बताने जाऊंगा उसको प्रॉपर सबूत के साथ में बताऊंगा की रिटर्न कैसे बनते हैं और कैसे पावर आफ कंपाउंडिंग काम करती है।
100 करोड़ बनाने के लिए आपका निवेश
अगर आप हर महीने ₹10000 लगाते हो तो 1 साल में आपका जो निवेश होता है वह ₹120000 होता है। और इसको अगर आप 30 साल तक गिनते हो तो आपका सिर्फ और सिर्फ 3600000 रुपए का निवेश होता है । तो अगर आपको मैं यह बताऊ कि सिर्फ 3600000 रुपए लगाकर आप 30 साल में उसको 100 करोड़ में बना सकते हो । तो आपको कैसा लगेगा ।
जी हां 100 करोड रुपए । आपको पता है कि भारत में 100 करोड रुपए कमाने वाले या 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति रखने वाले एक परसेंट से भी कम लोग हैं । तो अगर आप इसमें शामिल होना चाहते हो तो आपको यह डिसिप्लिन फॉलो करना पड़ेगा 100 करोड निवेश बनाने के लिए ।
100 करोड़ बनाने का पहला तरीका
म्यूच्यूअल फण्ड SIP से 100 करोड़ बनाने का तरीका
100 करोड़ बनाने के लिए आपको अच्छी सी म्यूच्यूअल फंड की स्कीम ढूंढनी पड़ेगी । और वह स्कीम ऐसी होनी चाइये जिसमे आपको कम से कम 25 परसेंट का ऐनुलाइज्ड रिटर्न मिल रहा हो ।
25 परसेंट शेयर बाजार और म्यूच्यूअल फण्ड के लिए एक बहुत ही आसान बात है । और अब इस म्यूच्यूअल फण्ड में हर महीने आप ₹10000 निवेश करते जाओ।
मैं आपको बताना चाहूंगा कि ऐसे बहुत सारे स्कीम है जिन्होंने पिछले सालों में 20 से 30 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है । तो मैं तो 25 परसेंट बता रहा हु ।
तो अब आप यहां पर देख सकते हो कि कैसे आपका यह 36 लाख जो पैसा है 100 करोड रुपए से भी ज्यादा का हो चुका है।
सफल निवेशकों की 7 आदतें अमीर बनाएगी | 7 Habits of successful investors
100 करोड़ बनाने के लिए म्यूच्यूअल फण्ड में SIP का तरीका
25 परसेंट के लिए आप 4 अच्छी स्कीम ढूंढ लीजिये । इन स्कीम में आप 2500 रुपये हर स्कीम में हर महीने निवेश कर दीजिए । इससे आपका पोर्टफोलियो diversified रहेगा ।
अगर आपको म्यूचल फंड में फ्री में निवेश करना है तो आप upstox से निवेश कर लीजिए । यहां पर आपको कोई भी चार्ज नहीं करता है और आपका फ्री में निवेश हो जाता है। दूसरी चीज यहां से आप निवेश करने के साथ म्यूचुअल फंड के अलावा शेयर बाजार में डायरेक्ट से भी निवेश कर सकते हैं।
तो यहां पर आपको हैरानी हुई होगी कि आप सिर्फ और सिर्फ ₹10000 लगाकर 30 साल में 100 करोड़ से ज्यादा कमा सकते हैं।
सबसे अच्छी म्युचुअल फंड स्कीम
मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि आज भारत में 2500 से ज्यादा अलग अलग टाइप की म्यूच्यूअल फंड स्कीम्स है । जिनमें से काफी ऐसी स्कीम है जो कि बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है । आप यहां पर देख सकते हैं कि शेयर बाजार में म्यूचुअल फंड की ये सारी स्कीम आपको पिछले लंबे समय से काफी अच्छा रिटर्न दे रही है । इनमे से अछि स्कीम में आप SIP कर सकते हैं जो कि आपको आने वाले समय में काफी अच्छा रिटर्न देगी।
2. Motilal Oswal focused 25 fund
शेयर बाजार से 100 करोड़ बनाना
आपने ये तो सुना ही होगा कि शेयर बाजार की जो रिटर्न होते हैं वह काफी अच्छे होते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आपने बाटा में सिर्फ ₹10,000 लगाए होते 1973 में तो आज उनकी प्राइस 1 करोड़ से ज्यादा की होती।
आपके पास सबसे अच्छा उदाहरण विप्रो का है । जहां पर अगर आप ने 1980 में सिर्फ ₹10000 लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 800 करोड रुपए से ज्यादा की होती । 800 करोड़ एक बहुत ज्यादा प्राइस होती है। यहां पर आप देख सकते हो कि कैसे विप्रो ने अपने स्प्लिट्स बोनस और डिविडेंड देकर इस प्राइस को अचीव किया है।
तो यहां पर तो आप हर महीने ₹10000 लगा रहे हो इससे आपको काफी अच्छी रिटर्न्स मिलने की संभावना बढ़ जाती है ।
आपको भारत के शेयर बाजार में काफी अच्छी कंपनियां मिलेगी । और इनमे से कुछ ऐसी कंपनियां है जो मल्टीबैगर रिटर्न देकर जाएगी । और वह रिटर्न आपको बहुत आगे तक बढ़ा देगा ।
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सबसे अच्छे स्टॉक
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आप शुरुआत में सबसे अच्छी ब्लू चिप कंपनियां ही पकड़े । और उनमें निवेश करते जाएं हर महीने आप ₹10000 को इस तरह से डिवाइड करें कि आपको अच्छी कंपनियों के शेयर मिल सके ।
इसके बाद में आप अच्छी मिड कैप ओर स्माल कैप कंपनियां ढूंढ लीजिये । उनमे आप निवेश करते रहिए ओर उस निवेश को बढ़ने दीजिये ।
यहां पर आप देख सकते हो की पिछले एक साल में ये शेयर कितना अच्छा return दे रहे है। अगर आपके पोर्टफोलियो में इस तरीके के कुछ शेयर हो तो भी आप आसनी से अच्छा फायदा बना सकते हो। इनमे से कुछ शेयर तो पिछले एक साल में ही 10 गुना से ज्यादा का फायदा दे रहे है। तो आप आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हो।
आपके इस निवेश से आने वाले समय में आपको डिविडेंड इनकम होगी । इसके अलावा शेयर की प्राइस भी बढ़ेगी । इसके अलावा और आने वाले समय में शेयर में बोनस ओर स्प्लिट भी आएंगे । इससे आपको काफी अच्छे रिटर्न मिल जाएंगे ।
तो इस तरह से अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हो तो शेयर बाजार में लगतार निवेशित रहते हो तो आप आसानी से करोड़पति बन सकते हो ।
शेयर बाजार में पैसे बनाने का सबसे मूल मंत्र होता है कि आप लंबे समय तक इन्वेस्टेड रहे । इससे आपकी पावर आफ कंपाउंडिंग बढ़ती जाती है ।और आपकी जो शेयर की प्राइस है जब वह भी बढ़ती जाती है। और आप की पोर्टफोलियो की वैल्यू भी बहुत ज्यादा गुना बढ़ जाती है ।
इसलिए जब भी आप निवेश करो एक लंबे समय तक निवेश करो । उदाहरण के लिए आप अगर 30 साल तक निवेश करना चाहते हैं तो 30 साल एक लंबा समय होता है। इसमें आप बहुत ज्यादा अच्छा रिटर्न बना सकते हैं ।
निवेश करने के लिए आप अपना फ्री में डिमैट एकाउंट यहां से खोल सकते हो ।
तो यहां पर आज आपने जाना कि कैसे आप सिर्फ 10 हजार रुपये हर महीने निवेश करके शेयर बाजार से 100 करोड़ रुपये बना सकते हो ।
अगर आपको निवेश पर ये जानकारी पसंद आयी तो इसे शेयर कर दीजिये। और अगर आपका कोई सुझाव या फिर कोई जानकारी और लेना चाहते हैं तो कमेंट कर दीजिये ।
ये भी पढ़े