IPO आईपीओ क्या है | IPO में निवेश कैसे करे । What is IPO How to Invest in IPO

IPO आईपीओ  क्या है | IPO में निवेश कैसे करे । 

अगर आप शेयर शेयर बाज़ार के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखते हो तो IPO के बारे में जरूर सुना होगा । आज आपको आईपीओ के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में मिलेगी और में आपको  बताऊंगा की कैसे आप आईपीओ में  निवेश कर सकते है।

IPO का परिचय 

IPO की फुल  फॉर्म  इनिशियल पब्लिक आफर (Initial  Public Offer)  है  जब कोई कंपनी पहली बार शेयर बाजार में लिस्ट होती है तो वो अपना IPO लेकर आती है अब इसको सरल भाषा मे समझते है

IPO
मतलब पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन और सबसे सस्ता तरीका यह पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका दोनो तरह लोगो के लिए होता है कंपनी के लिए ओर इन्वेस्टर के लिए भी

इस आर्टिकल मैं आपको यही बताऊंगा की IPO क्या है , इसकी पूरी जानकारी क्या है ओर कैसे आप 5 मिनट में IPO में निवेश कर सकते हो

IPO-KYA-HAI-IPO-ME-NIVESH-KAISE-KARE

आईपीओ क्या होता है

मान लो आपकी एक कंपनी है, XYZ लिमिटेड इस कंपनी को आपने बनाया है तो इस कंपनी के अभी आप सो पर्सेंट शेयर धारक हो यानी की आप मालिक हो

अब आपको और ज्यादा पैसों की जरूरत है कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए या फिर कंपनी के किसी ओर काम के लिए।

आप क्या करोगे, आप अपने 100% शेयर में से कुछ शेयर बेच दोगे और उससे आपको पैसे मिल जाएंगे मतलब आपने किसी को  
XYZ लिमिटेड में अपना पार्टनर बना लिया

बस इतना ही खेल है ये समझ गए तो IPO समझना बहुत आसान है

जब कोई कंपनी शेयर बाजार से अपने पैसे उठाती है तो वह IPO लेकर आती है

इस प्रकार शेयर बाजार में कंपनी अपने शेयरधारकों को अपने शेयर बेच देती है और उससे उसको पैसे मिलते हैं।

तो जब भी कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने की कोशिश करती है तो वह कपनी इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी कि आईपीओ लेकर आती है इससे शेयर बाजार में पैसे उठाती है और शेयरधारकों का अपने शेयर बेच देती है

IPO लाने के कारण

कोई भी कम्पनी  जब शेयर बाजार में लिस्ट होती है तो उसे IPO लाने का कारण बताना पड़ता है कोई कंपनी निम्न कारणों से IPO ला सकती है

1. कम्पनी के विस्तार के लिए

अगर कंपनी को अपना विस्तार करना है तो तो उसे बहुत सारे पैसो की जरूरत पड़ती है ऐसी स्थिति में कम्पनी अपना IPO ला सकती है इससे कंपनी को पैसे मिल जाते है ओर वह विस्तार कर सकती है

2 प्रमोटर के शेयर बेचने के लिए

किसी कंपनी में अगर पहले के शेयर धारक अपना हिस्सा बेचना चाहते है तो भी कंपनी अपना IPO ला सकती है।

3 कर्ज कम करने के लिए

कंपनी अपना कर्ज चुकाने के लिए भी IPO ला सकती है क्योंकि पुराने कर्ज पर ब्याज देना पड़ता है

4 नए प्रोडक्ट या सर्विस मार्किट में लाने के लिए

नए प्रोडक्ट या सर्विस मार्किट में लाने के लिए बहुत पैसो की जरूरत होती है ये पैसे IPO लाकर जुटाए जा सकते है

5 सामान्य कॉर्पोरेट पर्पस के लिए

IPO लाने से कई कॉर्पोरेट फायदे भी होते है जिससे कंपनी की बाजार में इमेज ओर वैल्यू दोनो बढ़ जाते है

निवेशकों के लिए फायदे 

लोगों को फायदा ये होता कि अगर कंपनी के शेयर आपको सही रेट में मिल रहे है तो उसको शेयर की कीमत बढ़ती जाती है ओर जो आपने पैसा लगाया है वह पैसे बढ़ते जाते हैं

तो इस तरह कंपनी के लिए और निवेशकों के लिए दोनों के लिए फायदे फायदे का सौदा होता है

सफल निवेशकों की ये 7 आदते आपको अमीर बनाएगी 

आईपीओ में निवेश कैसे करें

आईपीओ में निवेश करना बहुत ही आसान काम है।  इसके लिए आपको बस बहुत ही आसान स्टेप फॉलो करने है। 

निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक डिमैट अकाउंट होना जरूरी है

दूसरा आपके बैंक अकाउंट में लगभग ₹15000 होने जरूरी है

15000
रुपये तो आपके एकाउंट में है ही

ओर डिमैट एकाउंट आप फ्री में यहां से खोल लो

तो अब आप किसी भी IPO में पैसे लगा सकते हो

यहां पर मैं आपको मेरे UPSTOX एकाउंट से IPO में निवेश करके दिखाऊंगा बहुत सरल है

UPSTOX
में जैसे आपने लॉगिन कर लो और उसके बाद में के invest का ऑप्शन आता है

वहां आईपीओ को सेलेक्ट करो

IPO-KYA-HAI-IPO-ME-NIVESH-KAISE-KARE

यहां पर जो भी आईपीओ अभी चल रहे है ,  उनकी लिस्ट दिखाई  देती है।  उनमे से आप अपना आईपीओ सेलेक्ट कर लो। 

IPO-KYA-HAI-IPO-ME-NIVESH-KAISE-KARE

अपनी UPI ID डाल दो और शेयर की क्वांटिटी डाल दो

IPO-KYA-HAI-IPO-ME-NIVESH-KAISE-KARE

बस आप अब पेमेंट कर दो और हो गया आपका IPO अप्लाई

IPO-KYA-HAI-IPO-ME-NIVESH-KAISE-KARE

तो इस तरह कैसे आप 5 मिनट में कर में निवेश कर सकते हो

अब अगर आपको अगर अलॉटमेंट मिल जाता है और IPO ऊपरी स्तर पर खुल जाता है तो आपको बहुत फायदा होता है

मैं आपको कुछ उदाहरण दिखता हूँ मेरे को ये शेयर IPO में मिले है इनकी आज रेट देखिए। कितने ज्यादा बढ़ गए।
IPO-KYA-HAI-IPO-ME-NIVESH-KAISE-KARE

तो इस तरह से IPO शेयर धारक ओर कम्पनी दोनो के लिए लाभदायक होता है

और हां , डिमैट एकाउंट UPSTOX में फ्री में खोल सकते हो  सबसे सस्ता है ओर रतन टाटा ने भी इसमें निवेश किया है

अगर आपको जबाब अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर दीजिए कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर सकते हो
 

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post