शेयर बाजार में निवेश कैसे शुरू करे How to start investing in Stock market

 शेयर बाजार में निवेश कैसे शुरू करे How to start investing in Stock market 

शेयर बाजार पैसों का एक ऐसा कुआं जो सबकी प्यास बुझा सकता है । शेयर बाजार में निवेश करके आप अपने पैसे को बहुत अच्छे तरीके से बढ़ा सकते हो,  और अगर आपने सही तरीके से निवेश किया तो आप बहुत कम समय में अमीर और सफल इंसान बन सकते हो । अमीर और सफल बनने के लिए शेयर बाजार में आपको यह जानना जरूरी है कि शेयर बाजार में निवेश कैसे करें निवेश करने के सफल तरीके कौन से हैं और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए । आज के इस आर्टिकल में हम शेयर बाजार में निवेश को शुरू करने के बारे में आपको बहुत महत्वपूर्ण जानकारी देंगे ।

How to start investing in Stock market

सबसे पहले काम 

1. शेयर बाजार में अपना डिमैट अकाउंट खोलना Open your Demate Account


शेयर  बाजार में निवेश करने के लिए सबसे पहले काम यह होता है कि आपके पास एक डीमैट अकाउंट हो । जिस तरीके से पैसे रखने के लिए बैंक में आपका सेविंग अकाउंट होता है उसी तरीके से शेयर रखने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना जरूरी है।  डिमैट अकाउंट आप भारत के सबसे सस्ते ब्रोकर अपस्टॉक से यहां से खुलवा सकते हैं । बाकी जगह आपको डीमैट अकाउंट के पैसे देने पड़ते है पर यहाँ पर आपको फ्री में डीमैट अकाउंट खुल जाएगा ।


Open Upstox account Free


2. शेयर बाजार की जानकारी Knowledge of Stock Market

 डिमैट अकाउंट खोलने के बाद में आपको शेयर बाजार के बारे में आधारभूत जानकारी प्राप्त करनी होती है । यह आप हमारी वेबसाइट और कुछ यूट्यूब चैनलों के माध्यम से जान सकते हैं । इसे आपको पता चलेगा कि बाजार में क्या चल रहा है , और कैसे शेयर में आपको निवेश करना सही रहेगा ।  जब आपको यह जानकारी होने लग जाएगी तो आप अच्छे शेयर ढूंढ पाओगे ।


3. अच्छे शेयर का चुनाव Choosing good stocks

जब आप शेयर बाजार के बारे में जानकारी लेते हो और पढ़ाई करते हो तो आपको धीरे-धीरे अच्छे शेयर का चुनाव करना आसान हो जाता है ।  आप संयम से अच्छे शेयर का चुनाव करें और उसके बाद में उनकी करेंट प्राइस देखे ।  जहां पर आपको प्राइस सही लगे वही पर आपको निवेश करना चाहिए ।



4. निवेश की रणनीति तय करना Deciding Investing Strategy  

जब अपने शेयर का चुनाव कर लिया तो अब अगला स्टेप आपका यह होता है कि आपको अपनी निवेश की एक बहुत ही शानदार रणनीति का चुनाव करे । रणनीति में मेरा मतलब यह है कि आप अच्छे से एक निर्धारित रकम हर महीने निवेश करें और अपने एक अमाउंट बना ले।  वह अमाउंट हर महीने आप शेयर बाजार के अच्छे शेयरों में लगाते जाए । इसका फायदा यह होगा कि आपकी एवरेज अच्छी हो जाएगी और कुछ ही समय में आपके पास बहुत अच्छा शेयर बाजार में निवेश हो जाएगा ।


5. शेयर खरीदना और होल्ड करना Buying and Holding Stocks

जब अपने निवेश करने के लिए रणनीति बना ली और अच्छे शेयरों का चुनाव कर लिया तो अब जो आपने डिमैट अकाउंट खोला था उसमें उन  शेयर को खरीदना होता है । इसके लिए आप अपने डिमैट अकाउंट में अपने बैंक से पैसे डाले और उसके बाद में अच्छे शेयरों को खरीद सकते हैं । इन शेयरों को लंबे समय तक आपको रखने में बहुत फायदा होता है । इसलिए हर जगह यह सलाह दी जाती है कि लंबे समय के निवेशकों को शेयर बाजार में बहुत फायदा होने लग जाता है ।


शेयर बाजार से 100 करोड़ कैसे कमाए


6. ट्रेडिंग शुरू करना Starting Trading

 जब आप शेयर बाजार में निवेश करना सीख जाएंगे । और उसके बाद में आपको शेयर बाजार की बेसिक चीजों की जानकारी हो जाए तो आप ट्रेंडिंग करना भी शुरू कर सकते हैं । इसमें आप इंट्राडे ट्रेडिंग और फ्यूचर एंड ऑप्शंस की भी ट्रेडिंग कर सकते हैं । आपको अच्छी जानकारी होने के बाद में अगर आप ट्रेंडिंग करना शुरू करते हैं तो आपको फायदे होने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं । और आपका पैसा बहुत तेजी से इंप्रूव करता है ।


7. निवेश की निगरानी करना Monitoring your Investment

जब आपने शेयर बाजार में निवेश कर दिया है तो अब आपकी यह जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने निवेश की समय-समय पर निगरानी करते रहे । यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आपको पता चलेगा कि आपका निवेश कितना परफॉर्म कर रहा है , ओर कोन कोन से शेअर आपको और खरीदने है ।


अगर आप इन सारी बातों का ध्यान रखेंगे तो आप पाएंगे की बहुत कम समय में ही आपने बहुत अच्छे फायदे वाले शेयर जोड़ लिए हैं । और शेयर बाजार में निवेश करने के इन्हीं तरीकों का आपको प्रयोग करके हुए बाजार में बहुत पैसा बनाना है । 


मुझे उम्मीद है कि यह आपको पसंद आया होगा अगर जानकारी पसंद आई तो आप इसको शेयर करके जाएं और आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो उसको कमेंट सेक्शन में डाल दें मैं आपके सवाल का जवाब दे दूंगा ।

Also Read


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post