5 Best Share Market Books Hindi | शेयर बाजार की 5 बेस्ट किताबें

5 Best Share Market Books Hindi शेयर बाजार की 5 बेस्ट किताबें

जब भी कोई शेयर बाजार में निवेश करता है तो उसके पास शेयर बाजार से जुड़ी आवश्यक जानकारी होनी बहुत जरूरी है । यह जानकारी सही तरीके से तो शेयर मार्केट की बुक्स में ही मिल सकती है । यहां पर मैं आपको 5 सबसे बेस्ट शेयर मार्केट की बुक्स (Best Share Market Books Hindi)के बारे में बताऊंगा जिनको पढ़कर आप शेयर मार्केट के ट्रेडिंग की बहुत अच्छे से शुरुआत कर सकते हैं , और अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

5 Best Share Market Books Hindi



शेयर बाजार में आपका ज्ञान आपका सबसे बड़ा हथियार होता है । और उस ज्ञान के आधार पर आप शेयर बाजार में निर्णय लेते हो,  आपका निर्णय किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने के होते हैं । यह निर्णायक सही तरीके से आप तभी ले पाओगे जब आपको अच्छा नॉलेज होगा । और अच्छा नॉलेज अच्छी किताबें पढ़ कर आएगा । यहां पर मैं आपको स्टॉक मार्केट की पांच सबसे बेहतरीन की किताबे बताने जा रहा हूं जिनको पढ़ कर आप स्टॉक मार्केट की दुनिया में सफलता पा सकते हैं । ये सारी किताबे हिंदी में लिखी गई है जिनको पढ़ना और समझना बहुत आसान है ।


1 इंटेलिजेंट इन्वेस्टर

इंटेलिजेंट इन्वेस्टर


लेखक बेंजामिन ग्राहम

स्टार रेटिंग  

 इस किताब को दुनिया के सबसे महान इन्वेस्टर वारेन बुफेट के गुरु बेंजामिन ग्राहम ने लिखी है । बेंजामिन ग्राहम फिर खुद 20 वी शताब्दी के सबसे महान निवेशकों में से शामिल है । अगर आप कभी भी  म्यूचुअल फंड्स और शेयर बाजार से वास्तविक पैसे कमाना चाहते हो तो यह किताब आपको जरूर खरीद कर पढ़नी चाहिए ।  इस किताब में आपको बहुत ही शानदार उदाहरण दिए गए हैं जिनका प्रयोग करते हुए आप अपने निवेश के ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं ।

इंटेलीजेंट इन्वेस्टर को शेयर बाजार की बाइबल कहा जाए तो यह कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । क्योंकि यह वही किताब है जो आपको एक अच्छा निवेसक बनने के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी । आप इस किताब से शेयर बाजार की संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं । और आप यह भी जान सकते हैं कि अपने प्रॉफिट को कैसे बढ़ाया जाए । यह जानकारी आपके इमोशनल इमोशंस को काबू में रखने के ऊपर भी काफी अच्छी तरीके से गाइड करती है । आप इसको यहां से खरीद सकते हैं


Buy in Hindi

Buy in English


2. Technical analysis or candlestick ki pahchan


Technical analysis or candlestick ki pahchan


लेखक                         रवि पटेल

स्टार रेटिंग                 


कई बार निवेशकों के मन में यह सवाल आता है कि आप टेक्निकल एनालिसिस को कैसे करें । कैसे टेक्निकल के लिए आसानी से

सीखे और उसके क्या-क्या तरीके हैं । 

इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए यह किताब आप खरीद सकते हैं । इस किताब में टेक्निकल एनालिसिस को

बहुत ही प्रभावी तरीके से बताया गया है । और विस्तार से समझाया गया है कि कैसे आप टेक्निकल एनालिसिस कर सकते

हैं और स्टॉक की आने वाले समय की जानकारी ले सकते हैं । इसके साथ में इस किताब में आपको कैंडलेस्टिक चार्ट

पेटर्न और टेक्निकल इंडिकेटर्स को समझने में भी काफी मदद होगी आप इस किताब को याद कर सकते हैं ।


 

इसके अलावा इस किताब में आपको एक स्टॉपलॉस थ्योरी और स्टॉक सिलेक्शन की स्ट्रेटेजी भी दी गई है जिनका प्रयोग

करते हुए आप शेयर बाजार में अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

Buy in Hindi

Buy in English



3. शेयर मार्केट के सक्सेस मंत्र

शेयर मार्केट के सक्सेस मंत्र


लेखक सौरभ मुखर्जी

स्टार रेटिंग         


भारतीय शेयर बाजार के एक महत्वपूर्ण लेखक सौरभ मुखर्जी के द्वारा यह किताब लिखी गई है । इस किताब को पढ़कर आप शेयर बाजार में निवेश के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी ले सकते हैं । जैसे कि आपको किस टाइप के कंपनी में निवेश करना चाहिए । सेयर को कब खरीदना चाहिए और कब बेचना चाहिए । यह सारे सवाल आपको इस किताब में मिल जाएंगे । 

यह किताब आपको अच्छा ब्रोकर चुनने में भी मदद करेगी ।

आप यहा से लेखक द्वारा सुघाये ब्रोकर के साथ अपना अकाउंट खोल सकते है। 

यह किताब आपको शेयर बाजार के मूल तत्वों से परिचित करेगी और नए निवेशकों के लिए यह बहुत ही शानदार किताब है ।

  इस किताब में आपको शेयर बाजार की दिशा के अनुसार अपने दृष्टिकोण में परिवर्तन कर पैसा कमाने के विधियां बताई गई है ।



Buy in Hindi




4. शेयर बाजार में सफल कैसे हो 

शेयर बाजार में सफल कैसे हो


लेखक                         महेश चंद्र कौसिक

स्टार रेटिंग                 


यह किताब महेश चंद्र कौशिक के द्वारा लिखी गई है और इस किताब में आपको शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग,  म्युचुअल फंड औरछोटे स्टॉक में निवेश करके पैसा कमाने की बहुत ही शानदार विधियां बताई गई है । इसके अलावा इस किताब में यह भी

बताया गया है कि कैसे आप लंबे समय तक ट्रेड लेकर किसी भी शेयर से बहुत तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं । इस किताब

को पढ़कर आप खुद ही समझने लग जाएंगे कि आपको कब किसी शेयर को खरीदना और कब बेचना है । इस तरह से आप

इस किताब को पढ़कर अपनी मानसिकता में परिवर्तन डालकर अच्छा पैसा कमा सकते है ।

Buy in Hindi

Buy in English



5. The art of intraday trading

The art of intraday trading


लेखक                         इंद्रजीत संतराज

स्टार रेटिंग                 



यह किताब आपको इंट्राडे ट्रेडिंग,  इसकी साइकोलॉजी और ऑप्शन स्ट्रेटजी सीखने की बहुत शानदार किताब है । ऐसे बहुत

कम किताबें हैं जो आपको इंट्राडे के बारे में सही जानकारी देती है । लेकिन इस किताब से आप सारी की सारी इंट्राडे की

जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । क्योंकि इस किताब से आपको इंट्राडे ट्रेडिंग में सफलता पाने के लिए सिस्टमैटिक लर्निंग

प्रोवाइड करी जाएगी ।

Buy in Hindi

Buy in English


Conclusion 

अगर आपने इन किताबों को पढ़ लिया तो आप स्टॉक मार्केट में बहुत अच्छी शुरुआत कर सकते हैं । यह किताबें आपको

एक बेसिक और आपको शेयर बाजार के बेसिक फंडामेंटल क्लियर करके देगी ।


 शेयर बाजार की इन 5 सबसे बेस्ट शेयर मार्केट की बुक्स (Best Share Market Books Hindi) को पढ़कर आप

शेयर बाजार के में महारत हासिल कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं । मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा । आप इसको शेयर कर दें ताकि और भी लोगों को यह जानकारी मिले ।


यह भी पढ़े


सबसे जल्दी बनने वाला क्रेडिट कार्ड


शेयर बाजार में निवेश का सबसे अच्छा तरीका 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post