शेयर बाजार में निवेश का सबसे अच्छा तरीका | Best Investment ways in Stock Market

शेयर बाजार में निवेश का सबसे अच्छा तरीका |  Best Investment Ways in stock market  

शेयर बाजार में निवेश करने के सबसे अच्छे और सही तरीके के बारे में पता चल जाए तो शेयर बाजार पैसो का एक ऐसा कुआँ है जो सबकी पैसे की पूरी भूख को मिटा सकता है। राकेश झुनझुनवाला और वॉरेन बफे जैसे निवेशक इसी शेयर बाजार के ऐसे निवेशक है जिन्होंने 5000 रुपये से करोडो अरबो रुपए कमाये है। 

इस आर्टिकल में हम शेयर बाजार में निवेश करने के सबसे अच्छे तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे । इन तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है जो यहां पर दिए गए हैं ।

शेयर बाजार में निवेश का सबसे अच्छा तरीका |  Best Investment Ways in stock market


शेयर बाजार की जानकारी

एक एक बार एक लड़की ने दुनिया की सबसे अमीर निवेशक वारेन बफे से पूछा " शेयर बाजार में निवेश करने का बेस्ट क्या तरीका है " बफेट में जवाब दिया कि आप सभी कंपनियों की रिपोर्ट को पढ़ें ।

वह लड़की आश्चर्यचकित हो गई और पूछने लगी कि ऐसी तो हजारों कंपनी है, में इनकी रिपोर्ट कैसे पढ़ पाऊंगी । तो वारेन बफेट ने कबाब दिया की A से आरंभ करो । और आपको कंपनियों की रिपोर्ट पढ़नी है । 

तो वारेन बफे ने उस लड़की को दिखाया कि इस उम्र में भी वह लगभग 500 पेज रोजाना पढ़ते हैं । और इसी तरीके से एक समुचित ज्ञान का निर्माण होता है जो आगे जाकर आपको कंपाउंडिंग इफेक्ट दिखता है ।

उन्होंने यह बताया की ऐसी कंपनियों को ढूंढना शुरू करो जिनके शेयर सस्ते हैं जो अच्छी कमाई कर रहे हैं , लेकिन इस समय उनके शेयर आपको कम प्राइस में मिल रहे हैं । ऐसी कंपनी को ढूंढ कर उसमें निवेश करो और यह आप तभी कर पाओगे जब अपने कंपनी की रिपोर्ट पढ़ोगे ।

5 Best Personal Finance Books In Hindi पर्सनल फाइनेंस की 5 बेहतरीन किताबें 

इसको आप इस तरीके से भी समझ सकते हो ।

जब भी आप कभी भी कोई नौकरी करने जाते हैं या कोई काम करना जानते हैं तो सबसे पहले आपको उसके बारे में जानकारी लेनी होती है , आप पढ़ाई करते हैं ।

इसको आप ऐसे मान लीजिए की 20,000 की नौकरी करने के लिए भी हर इंसान लगभग 15 से 20 साल तक पढ़ाई करता है , और अपने व्यक्तित्व का विकास करता है ।

जबकि शेयर बाजार में एक सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि लोग बिना सोचे समझे और पढ़ाई किए हुए शेयर बाजार में घुसने लग जाते हैं, जिसके कारण से उनको नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है ।

तो आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप इस नुकसान होने वाली नीति से बाहर निकाल सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

अच्छा पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको शेयर बाजार की जानकारी लेनी होगी । जानकारी लेने के लिए आप बीएससी , NSE की वेबसाइट,  इस वेबसाइट और कुछ यूट्यूब चैनल का सहारा ले सकते हैं ।

ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट

इसके बाद में आपको एक ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट खोलना होगा । वह आप सबसे अच्छे ब्रोकर के साथ में ही खोलें जो कि आपस्टॉक के साथ में आप यहां से खोल सकते हैं । आप 5 मिनट में ऑनलाइन डिमैट अकाउंट खोल सकते है ।

कम पैसों से निवेश करना शुरू करे

जब आपका डिमैट अकाउंट खुल जाए तो आपको अगला स्टेप लेना है ।

अब आपको सबसे पहले थोड़ा निवेश करना है । और उस पैसे को ट्रेड में लगाकर सीखना है कि कैसे ट्रेडिंग काम करती है , कैसे किसी शेयर की प्राइस बढ़ती या घटती है । 

इसके लिए आप अपने अकाउंट में सिर्फ ₹5000 डालें और उस ट्रेड करना स्टार्ट करें ।

धीरे-धीरे आपके पैसे या तो कम होंगे या ज्यादा होंगे । लेकिन इन पैसों से धीरे-धीरे करके आपको कॉन्फिडेंस आना स्टार्ट होगा ।

जब आपका यह पैसे काफी अच्छे लेवल पर बढ़ने स्टार्ट हो । तभी आप इस अकाउंट में और पैसे डालें ।

Best Cryptocurrencies To invest निवेश के लिए सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी

अनुभव होने पर ही फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेंड ले

अक्सर रिटेल ट्रेडर्स सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि वह सबसे पहले ही फ्यूचर एंड ऑप्शन में घुस जाते हैं , जो कि सरासर गलत है ।

 आपको फ्यूचर एंड ऑप्शन में तभी घुसना है जब आपको अच्छा अनुभव हो जाए । सबसे पहले आप इक्विटी में या म्यूचुअल फंड में निवेश करें ।  उसके बाद में जब आपको ज्ञान हो जाए तभी आप फ्यूचर एंड ऑप्शंस में अर्थात डेरिवेटिव में ट्रेड करें ।

म्युचुअल फंड में निवेश

म्युचुअल फंड एक ऐसा फंड हाउस होता है जिसमें आपके पैसे एक फंड मैनेजर हैंडल करता है । इस फंड मैनेजर को काफी ज्यादा नॉलेज और काफी वर्षों का अनुभव होता है । 

इसके साथ में वह आपके पैसों को कुछ शेयर में लगता है । और जैसे-जैसे उन शेअर की प्राइस बढ़ती जाती है तो आपके म्युचुअल फंड में लगाए हुए निवेश की प्राइस भी बढ़ती जाती है ।

 तो जब आपको शेयर बाजार के बारे में कम जानकारी हो उसे समय म्युचुअल फंड में निवेश करना सही है । क्योंकि म्युचुअल फंड के मैनेजर आपको बहुत कम एक्सपेंस फीस के साथ में अच्छी कंपनी में निवेश करके देते हैं और उनकी काफी अच्छी रेपुटेशन और रिटर्न रहता है ।

10 Best Bluechip Stocks For Portfolio 10 ब्लूचिप स्टॉक जो आपके पोर्टफोलियो में होने चाहिए ।

इक्विटी में निवेश

जब आपको शेयर बाजार के बारे में जानकारी होने लग जाए तो आप इक्विटी के शेयरों में निवेश करना शुरू कर सकते हैं । इक्विटी में वह शहर होते हैं जिनके कंपनियां मार्केट में लिस्ट रहती है ।

आपको सबसे बेहतरीन कंपनियां ढूंढनी है और उनमें निवेश करना है । जैसे-जैसे आपका निवेश बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे जैसे-जैसे आपके द्वारा निवेश की गई कंपनियों में फायदा बढ़ता जाएगा ।  तो आपका पोर्टफोलियो बढ़ता जाएगा और आप धीरे-धीरे करके अमीर बन जाओगे यह एक बहुत ही शानदार तरीका है ।

डेरिवेटिव सेगमेंट से पैसा बनाना

जब आपको इक्विटी में निवेश करने का काफी अच्छा अनुभव हो जाए तो आप डेरिवेटिव बाजार में निवेश कर सकते हो । डेरिवेटिव में निवेश करने से आपके पैसे को आप फ्यूचर एंड ऑप्शन दोनों में लगा सकते हो।

 जहां पर आपकी प्रॉफिटेबिलिटी की संभावना ज्यादा होती है । रिस्क भी ज्यादा होती है लेकिन साथ में प्रॉफिट भी बहुत ज्यादा होता है । 

अगर आपने पूरे जानकारी,  ज्ञान और अध्ययन के साथ में कंपनियां में डेरिवेटिव सेगमेंट में पैसा लगाया है तो यह आपको बहुत जल्दी अमीर बना देती है ।

How to make 100 crores in share market शेयर बाजार से 100 करोड़ कैसे कमाए

लंबे समय तक निवेशित रहे 

अक्सर आपने यह देखा होगा कि जब भी दुनिया पर के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट आती है तो उसमें ऐसे अरबपति लोग आते हैं जिनकी स्टॉक होल्डिंग अरबों डॉलर की है ।

 बिल गेट्स,  जैफ बेजॉस या वारेन बुफेट जिसके भी आप बात करोगे और सब के पास में बहुत ज्यादा स्टॉक की होल्डिंग है । ये वो लोग है जो शेयर लेकर लंबे समय तक होल्ड करके रखते हैं । इसलिए शेयर बाजार में निवेश करने का एक सबसे अच्छा तरीका यह है कि जो भी आपने निवेश किया है ,  जिन भी अच्छी कंपनियों में अपने निवेश किया है उनमें आप लंबे समय तक बन रहे । आने वाले समय में यह कंपनी आपको बहुत अच्छा फायदा देगी ।

निष्कर्ष 

जब आप इस निवेश के इन अच्छे तरीके को अपनाएंगे तो आपको पता चलेगा कि आप धीरे-धीरे पैसा कमाने लग गए हो । कुछ दिनों बाद में आप ऑप्शन ट्रेडिंग भी स्टार्ट कर सकते हैं जहां पर आपको पॉपुलर स्ट्रैटेजिक को काम में लेना है। जिनमें आपको स्टॉक की प्राइस और उसकी वॉल्यूम को देखकर आपको ऑप्शंस में ट्रेड लेना होता है ।

इन सारी स्ट्रैटेजिक को यूज करोगे तो आप शेयर बाजार में बहुत अच्छा पैसा कमा पाओगे और बहुत कम समय में सफल हो पाओगै ।

यह भी पढ़े

5 Best indicator for Trading शेयर ट्रेडिंग के 5 बेहतरीन इंडिकेटर

FII और DII क्या है और यह शेयर बाजार को कैसे प्रभावित करते है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post