Best Cryptocurrencies To invest निवेश के लिए सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी

Best Cryptocurrencies To invest निवेश के लिए सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी

जब सबसे पहले क्रिप्टो करेंसी बाजार में आई थी,  तो इनकी वैल्यू बहुत कम हुआ करती थी । लोगों ने सुरु में इनके ऊपर निवेश करना बहुत कम शुरू किया था । आपको यह जानकर हैरानी होगी एक समय में बिटकॉइन के प्राइस ₹5 के आसपास चल रही थी । फिर भी लोग इसको नहीं खरीद रहे थे । 


फिर धीरे-धीरे क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानकारी बढ़ती गई और लोगों को इसके फायदे के बारे में पता चलता गया। इन सब का असर यह हुआ कि बिटकॉइन जिसकी प्राइस ₹5 के आसपास थी वह बढ़कर ₹50 लाख रुपये का एक कॉइन तक पहुंच गया था ।

Best Cryptocurrencies To invest निवेश के लिए सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी



आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसी ही पांच सबसे अच्छे क्रिप्टोकरेंसीज के बारे में जो कि आने वाले समय में आपको बहुत अच्छा रिटर्न देने का क्षमता रखती है ।


वर्तमान में अगर आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते हो तो आप को सबसे अच्छे कॉइन में ही निवेश करना चाहिए  । 

और क्रिप्टोकरेंसीज में निवेश करने का सबसे अच्छा फण्डा यह है कि आप उस करेंसी में तब निवेश करें जब इसकी प्राइस काफी कम हो ।


तो जैसे-जैसे उस करेंसी के प्राइस बढ़ती जाती है तो आपको फायदा होता जाता है ।


जिन लोगों ने आज चलने वाली ज्यादातर करेंसीज में शुरुआत में निवेश किया था वह आज काफी अच्छा प्रॉफिट कमा रहे हैं ।

शेयर बाजार से 100 करोड़ कैसे कमाए


क्रिप्टो करेंसी या डिजिटल करेंसी का मार्केट केपीटलाइजेशन जो 2021 में ₹800 करोड़ रुपये था वह वर्ष 2023 में लगभग 3 गुना बढ़कर $225 करोड़ डॉलर तक पहुंच गई थी  ।



वर्तमान समय में लगभग 16000 क्रिप्टो कॉइन या डिजिटल कॉइन प्रचलन में है ।इसी के कारण से बहुत सारे क्रिप्टो मार्केट में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है । 


अब 16000 क्रीप्टो करेंसी में से यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन से कोइन में निवेश करें और कौन से कॉइन में निवेश नहीं करें ।


आज हम आपको पांच ऐसे क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताएंगे जिन में अगर आप निवेश करते है तो उनके आने वाले समय मे बेहतरीन रिजल्ट देने की उम्मीद है ।


इस लिस्ट में वे क्रिप्टो कॉइन होंगे जिनका ब्लॉकचेन काफी सिक्योर है और जो काफी मजबूत फंडामेंटल के साथ में मार्केट में ट्रेड कर रहे हैं । कुछ ऐसे कॉइन है जो या तो ट्रेंड कर रहे है या उनका मार्किट कैप ज्यादा है।


1. Ethereum इथेरियम


अगर पूरे बाजार की क्रिप्टोकरेंसीज में सबसे मजबूत कॉइन इस समय पर देखा जाए तो इथेरियम , बिटकॉइन के बाद में दूसरे नंबर पर आता है । 


यह एक बहुत ही मजबूत क्रिप्टोकरंसी है ।


 लॉन्च होने के बाद में इथेरियम की प्राइस में काफी उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है ।


एथेरिअम एक ऐसी क्रिप्टोकरंसी है जो कि आने वाले समय में एक सुरक्षित कॉइन के रूप में जानी जाएगी ।


इसलिए क्रिप्टोकरंसी की दुनिया में इसको एक सुरक्षित या ब्लूएचीप कॉइन की तरह से देखा जा सकता है ।


वर्तमान समय में इथेरियम कॉइन की प्राइस लगभग ₹1,10,000 के आसपास चल रही है । और इसके आने वाले समय में काफी अच्छी बढ़ने की उम्मीद है। 


अगर आपको इसकी हाईएस्ट प्राइस देखनी है तो यह कॉइन लगभग ₹375000 तक जाकर आया है ।


Income Tax Saving Mutual Fund


2. Doge Coin डोज कॉइन


वर्तमान समय में डोज कॉइन की प्राइस ₹8.65 चल रही है ।

डोज कॉइन की स्थापना एक मीम करेंसी के रूप में की गई थी । जिसके बाद में इसका काफी उपयोग बढ़ता गया और काफी इन्वेस्टर्स ने इसमें निवेश भी किया था ।


 जब इसका प्रयोग कई जगह बढ़ने लगा और इसको एक पेमेंट के रूप में लेने लगा काम में लिया जाने लगा तो एलोन मस्क ने इसमें काफी निवेश किया था  ।


और टेस्ला भी डॉज कॉइन को पेमेंट के रूप में लेने लग गई थी जिसके बाद में इस कॉइन इनकी प्राइस में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ ।


 एक समय में यह कोईन ₹50 तक भी चला गया था उसके बाद में क्रिप्टो में downtern के कारण से इसका प्राइस भी कम हो गया था । इससे इस कोइन की प्राइस ₹4 तक आ गई थी । पिछले कुछ समय में इसकी रेट में बढ़ोतरी हो रही है अभी ₹8.65  के आसपास चल रहा है । 



3. BNB Coin बीएनबी कॉइन


वर्तमान समय में बाइनेंस दुनिया के कई देशों में बिटकॉइन का और क्रिप्टोकरंसी का अग्रणी एक्सचेंज है ।


बाइनैंस ने अपने इकोसिस्टम के माध्यम से लेनदेन के लिए   2016-17 में बीएनबी टोकन को लांच किया था ।  पूरे बाजार के मार्केट केपीटलाइजेशन के हिसाब से बीएनबी कॉइन टॉप 5 डिस्ट्रेस्ड तक भी पहुंच चुका था । 


बीएनबी प्राइमरी एक करेंसी है जिसका उपयोग ट्रेड ओर स्मार्ट लेनदेन को बढ़ाने के लिए किया जाता है । 


पिछले 1 साल में बाइनैंस के इस कॉइन bnb ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है । 


और आने वाले समय में भी उम्मीद है कि बीएनबी कॉइन अच्छा परफॉर्म करेगा ।


इस समय में बीएनबी को इनका प्रयोग हजारों जगह पर पेमेंट के लिए किया जाता है । और इसका एक बहुत बड़ा नेटवर्क भी है ।


SIP क्या है और निवेश कैसे करे ,SIP के फायदे ओर नुकसान


4. Shiba Inu Coin शीबा इनु कॉइन



शीबा इनु कोइन एक मीम करेंसी या एक मीम टोकन है । जबसे दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलॉन मस्क ने इसमें निवेश करने का मन बनाया था तब से बाजार में इसका प्रदर्शन बहुत अच्छा हुआ था ।

यह कोइन काफी अच्छी मार्केट पोजीशन में पहुंच बनाने के बाद में 2023 में भी काफी अच्छी वॉल्यूम के साथ में ट्रेड कर रहा है । जब से डोज कॉइन प्रसिद्ध हुआ था उसके बाद में शीबा इनु कॉइन को भी डोज कॉइन की तरह ही देखा जाने लगा । इससे इस कॉइन का बाजार में काफी प्राइस बढ़ रहा है । 


शीबा इनु कोइन में  और इसमें हम करेंसी में भी काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा गया है इसकी मार्केट केपीटलाइजेशन 11 मिलियन डॉलर से अधिक की है इस समय सीमा अनुकरण अपने उच्चतम स्तर से लगभग 70 परसेंट गिर चुका है और मौजूदा स्तर पर यह खरीदने के लिए अच्छा सौदा हो सकता है


5. Matic मेटिक


मैटिक  एक पॉलिगन कोइन है । 


और इस समय मैटिक कॉइन की प्राइस लगभग ₹80 चल रही है ।


 इस कोइन के फंडामेंटल बहुत ही मजबूत है और लॉन्च होने के बाद में इस कोइन ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है ।

लगभग 1 रुपए से इसकी जर्नी शुरू होकर उच्चतम स्तर ₹230 तक यह कोईन गया है ।


वर्तमान समय में बाजार के करेक्शन से इसमें भी थोड़ा बहुत प्राइस कम हुआ है ।


लेकिन मैटिक कॉइन का आने वाले समय में काफी अच्छा रिटर्न दिये जाने की उम्मीद है ।


 वर्तमान समय में पुलिस ने एक अधिनियम के स्पेलिंग और इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट की स्थापना का इस्तेमाल करने के लिए एक आसान प्लेटफार्म है ।


मेटिक या पॉलीगोन के माध्यम से कई तरीके की एप्लीकेशंस भी बनाई जा सकती है।  इन सबके साथ में इसमें सिक्योरिटी और बेहतरीन इकोसिस्टम के साथ में यह एक ओपन इंटरफेस भी प्रोवाइड करता है ।


करोड़पति बनने का पैसो का 15x15x15 का नियम


6. XRP क्सआरपी


XRP या रिप्पल एक ओपन सोर्स क्रिप्टोकरंसी है । यह एक ओपन सोर्स क्रिप्टोकरंसी है ।


इसके डिस्ट्रीब्यूटर लेजर फैसिलिटी के माध्यम से ओपन सोर्स का इस्तेमाल करता है । जिसको एक सेल्फलेज कहते हैं।  यह रिप्लाई का बेसिक कौईन है । और XRP के नाम  से बहुत सारे ग्लोबल ट्रांजैक्शन संभव हो पाते हैं ।


इसके क्रिएटर्स ने यह दावा किया है कि बाकी सारी क्रिप्टोकरेंसीज की तुलना में अधिक तेजी से और सुरक्षित पेमेंट ट्रांजैक्शन के लिए बनाया गया है ।


और यह वर्तमान समय में काफी कम इलेक्ट्रिसिटी का खर्च करता है ।


इस समय अक्सर का प्राइस ₹34 के आसपास चल रहा है इसका हाईएस्ट सो रुपए रहा हुआ है ।


 तो यह एक खरीदने के लिए अच्छे प्राइस हो सकती है।




 इस तरह से इस आर्टिकल में आपने यह जाना कि आने वाले समय में सबसे अच्छी क्रिप्टोकरेंसीज यह हो सकती है । जिनको आप को खरीदना चाहिए । 


क्रिप्टोकरंसी या निवेश के लिए आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें । यहां पर आपको आईडिया दिया गया है ।


मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा बताया गया क्रिप्टोकरेंसीज का यह आर्टीकल आपको पसंद आया है । अगर पसंद आया तो इसको शेयर जरूर कर दीजिए ।


यह भी पढ़े 

पर्सनल फाइनेंस की 5 बेहतरीन किताबें 

सफल निवेशकों की 7 आदतें अमीर बनाएगी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post