Stock Market Holidays 2024 | शेयर बाजार की 2024 में छुट्टियां

 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियां | Stock market holidays 2024


छुट्टियां हर इंसान को पसंद होती है । लेकिन शेयर बाजार की छुट्टियां निवेशकों के लिए अक्सर पसंद नहीं की जाती । निवेशक हमेशा यह सोचते हैं कि रोज मार्केट खुले,  रोज पैसा कमाए और रोज उनके पोर्टफोलियो में इजाफा हो ।

आज इस आर्टिकल में हम पढ़ेंगे की स्टॉक मार्केट की 2024 में किन-किन दिन छुट्टियां रहेगी Stock market holidays in 2024 ।

Stock Market Holidays 2023  शेयर बाजार की 2023 में छुट्टियां

भारत एक ऐसा देश है जिसकी संस्कृति विविधताओं से भरी हुई है । इस देश में सभी त्योहार अपने धार्मिक विश्वास के साथ में धूमधाम से मनाए जाते हैं । इस कारण से सभी धर्म के त्योहारों के टाइम पर भारत में छुट्टियां होती है । इसके कारण से स्कूल, बैंक, सरकारी ऑफिस ,अस्पताल और कंपनियों में भी इन दोनों में छुट्टियां रहती है । इसी क्रम में भारत के शेयर बाजार में भी छुट्टियां होती है आज हम जानेंगे कि भारत के शेयर बाजार जिसमें एनएसई और बीएसई शामिल है , उसमें 2024 में इंडियन स्टॉक मार्केट में एनएससी बीएससी की होलीडेज कब है ।



भारत में एनएसई और बीएसई दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग होती है । दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज के खुलने का और बंद होने का एक ही समय होता है । इसके साथ में ही इन दोनों स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टियां भी एक समान ही रहती है ।


Share Market Working Days शेयर बाजार की कार्य दिवस  


शेयर बाजार में हर हफ्ते 5 दिन का कार्य होता है । और शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है । इस तरह से 52 सप्ताह में 104 दिन की छुट्टियां तो शनिवार और रविवार की हो जाती है । शनिवार और रविवार जिनको वीकेंड कहते हैं,  उसके अलावा भी कुछ दिनों में शेयर बाजार में छुट्टियां होती है जिनकी लिस्ट यहां पर दि है । 


Share Market total holidays | 2024 में कुल छुट्टियां


इस साल यानी की 2024 में शेयर बाजार में कुल 111 दिनों से ज्यादा की छुट्टियां रहेगी । इसका अंदाज आप ऐसे लगा सकते हो की  365 दिनों में से 111 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा । जिसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा कुछ अन्य अवकाश भी है । जो इस लिस्ट में दिए गए हैं । इस तरह से इस साल शेयर बाजार 111 दिनों तक बंद रहेगा ।



Indian stock market holiday 2024 list भारतीय शेयर बाजार की 2024 की छुट्टियां 


भारत में 2024 के साल में निम्नलिखित दिनों में छुट्टियां घोषित की गई है । और इन दिनों में शेयर बाजार की छुट्टियां रहेगी , और ट्रेडिंग भी नहीं होगी । जनवरी से लेकर दिसंबर तक की शेयर बाजार की छुट्टियां यहां पर दी गई है ।


क्रमांक

हॉलिडे

तिथि

दिन

1

गणतंत्र दिवस

26-Jan-2024

बृहस्पतिवार

2

होली

07-Mar-2024

मंगलवार

3

राम नवमी

30-Mar-2024

बृहस्पतिवार

4

महावीर जयंती

04-Apr-2024    

मंगलवार

5

गुड फ्राइडे

07-Apr-2024

शुक्रवार

6

डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती

14-Apr-2024

शुक्रवार

7

महाराष्ट्र दिवस

01-May-2024

सोमवार

8

आईडी-उल-आधा (बकरी आईडी)

28-Jun-2024

बुधवार

9

स्वतंत्रता दिवस

15-Aug-2024

मंगलवार

10

गणेश चतुर्थी

19-Sep-2024

मंगलवार

11

महात्मा गाँधी जयंती

02-Oct-2024

सोमवार

12

दसरा

24-Oct-2024

मंगलवार

13

दिवाली बालीप्रतिपाड़ा

14-Nov-2024

मंगलवार

14

गुरुनानक जयंती

27-Nov-2024

सोमवार

15

क्रिसमस

25-Dec-2024

सोमवार



*मुहूर्त ट्रेडिंग रविवार, 12 नवंबर 2024, दिवाली * लक्ष्मी पूजन पर आयोजित की जाएगी .

 मुहूर्त ट्रेडिंग के समय की सूचना एक्सचेंज द्वारा बाद में दी जाएगी ।


फ्री अपस्टेक्स अकाउंट खोले 

मुझे उम्मीद है कि आपको इंडियन शेयर मार्केट से बीएसई और nse के होलीडे 2024 का यह हिंदी का आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा । 


अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसको अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दीजिए । ताकि आपके द्वारा शेयर किए गए इस आर्टिकल्स से बाकी लोगों को भी शेयर बाजार में होने वाले छुट्टियों के बारे में पता चल जाए ।


 इस ब्लॉग में मैं आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक और इनफॉरमेशन लेकर आता रहता हूं । अगर आपका कोई सुझाव या कॉमेंट हो तो कमेंट सेक्शन में बता दें ।


ये भी पढ़े ।


5 Best indicator for Trading शेयर ट्रेडिंग के 5 बेहतरीन इंडिकेटर

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post