Archean Chemical IPO Date, Issue Size, Price, GMP, and Review | आर्कियन केमिकलआईपीओ की सारी डिटेल, ग्रे मार्किट प्रीमियम
ब्रोमीन और इंडस्ट्रियल साल्ट की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटिड का IPO आखिर आ ही गया । इस आर्टीकल में हम Archean Chemical IPO Date, issue size, price, GMP, and review आर्कियन केमिकलआईपीओ की सारी डिटेल, ग्रे मार्किट प्रीमियम आदि के बारे में सारी जानकारी लेंगे।
Archean Chemical IPO Introduction आर्कियन केमिकल के बारे में इंट्रोडक्शन
आर्कियन केमिकल लिमिटेड ब्रोमीन ओर इंडस्ट्रियल नमक की भारत की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर कंपनी है।
आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्पेशलिटी केमिकल निर्माता कंपनी है। यह कंपनी केमिकल की मैन्युफैक्चरिंग , प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट करती है।
ब्रोमीन और इंडस्ट्रियल नमक और पोटाश सल्फेट का आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज निर्यात करती है।
इस कम्पनी के प्रोडक्ट के दुनियाभर में 18 कस्टमर है जो 13 देशो में है इसके अलावा इस कंपनी के 24 डोमेस्टिक कस्टमर भी है।
साल 2021 में यह कंपनी 2.7 मिलियन मेट्रिक टन इंडस्ट्रियल नमक का एक्सपोर्ट करके भारत की सबसे बड़ी इंडस्ट्रियल नमक एक्सपोर्ट कंपनी बनी थी।
इसी के साथ ही आर्कियन केमिकल भारत की ब्रोमीन के क्षेत्र में सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी है। यह पोटाश सल्फेट बनाने वाली भारत की एकमात्र कंपनी है।
इस कंपनी का ज्यादातर व्यापार बिजनेस टू बिजनेस होता है। इस कंपनी के इंडस्ट्रियल नमक , ब्रोमीन और पोटाश के निर्माण के लिए रण ऑफ कच्छ के पास में हाजीपुर , गुजरात में फैक्ट्री लगी हुई है
फ्यूजन आईपीओ की सारी डिटेल, ग्रे मार्किट प्रीमियम
Archean Chemical IPO Strength आर्कियन केमिकल की मजबूतियां
- आर्कियन केमिकल एक बहुत अच्छी तरह से इस्टैबलिश्ड ब्रांड है और इसका प्रमुख एरिया एक्सपोर्ट का है।
- यह कंपनी ब्रोमीन और इंडस्ट्रीयल नमक के क्षेत्र में बाजार में अग्रणी पोजीशन को ग्रहण करती है।
- स्पेशलिस्ट केमिकल क्षेत्र में इस कंपनी के पास में हाई एंट्री बैरियर है।
- cost-effectiveness के लिए इस कंपनी के पास में इंटीग्रेटेड प्रोडक्शन फैसिलिटी है।
- इस कंपनी के फाइनेंस मजबूत है और लगातार अच्छे होते जा रहे हैं।
- इस कंपनी का मैनेजमेंट और प्रमोटर बहुत स्ट्रांग है।
- इस कंपनी के पास में अच्छे कैपिटल है उस केपिटल को बहुत अच्छे से मैनेज करने की कैपेसिटी भी है ।
- यह कंपनी ब्रोमीन और इंडस्ट्रियल साल्ट के लिए भारत की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी है।
Archean Chemical IPO Competative Weakness आर्कियन केमिकल की कमजोरियां
यह कंपनी बिजनेस टू बिजनेस क्षेत्र में काम करती है। जिसमें इसके गिने-चुने ग्राहक है जो कि इस कंपनी के रेवेन्यू में कंट्रीब्यूट करते हैं।
DCX आईपीओ की सारी डिटेल, ग्रे मार्किट प्रीमियम
Archean Chemical IPO Financials आर्कियन केमिकल की फाइनेंनसीयल सूचना
वर्तमान समय में आर्कियन केमिकल की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी बहुत अच्छी है।
टोटल ऐसेट मार्च 2019 में 1260 करोड रुपए से बढ़कर 30 जून 22 को 1606 करोड़ रुपये हो गई है।
वहीं पर प्रॉफिट 31 मार्च 2019 को 39 करोड़ से बढ़कर 31 मार्च 2022 को 188 करोड़ रुपए हो गया है।
Archean Chemical IPO Partnership आर्कियन केमिकल की पार्टनरशिप सूचना
आर्कियन केमिकल के पार्टनर में रवि पेंडुर्थी और रणजीत पाण्डुर्थी है । यही दोंनो इस कंपनी के पार्टनर है ।
Archean Chemical IPO Promoters आर्कियन केमिकल के प्रमोटर
इस कम्पनी के कई प्रमोटर्स है।
आर्कियन केमिकल के प्रमुख प्रमोटर में विकास स्पेशलिटी लिमिटेड, रवि पेंडुर्थी और रणजीत पाण्डुर्थी शामिल है यही इस कंपनी के मुख्य प्रमोटर है
5 Best Personal Finance Books In Hindi
Archean Chemical IPO objectives आर्कियन केमिकल IPO लाने के ऑब्जेक्टिव
यह कंपनी निम्नलिखित कारणों के कारण से आईपीओ लेकर आ रही है
1 आर्कियन केमिकल कंपनी ने पहले एनसीडी (NCD) जारी किए थे। NCD को रिडीम करने के लिए यह कंपनी आईपीओ के पैसे का इस्तेमाल करेगी।
2 इसके अलावा इस कंपनी के एक्जिस्ट शेयर होल्डर अपने शेयर बेच कर इस आईपीओ के ऑफर फॉर सेल का प्रयोग कर रहे हैं ।
2 इसके अलावा जनरल कॉर्पोरेट परपस के लिए यह कंपनी आईपीओ लेकर आ रही है।
Archean Chemical IPO issue size आर्कियन केमिकल IPO के इशू की साइज
आर्कियन केमिकल लिमिटेड अपने इस आईपीओ के जरिए लगभग 1460 करोड रुपए जुटाने की तैयारी में है। इस आईपीओ से कंपनी के प्रमोटर्स शेयर बेच रहे है ओर साथ ही नए शेयर भी इशू किये जा रहे है ।
इस कंपनी के इस आईपीओ के इशू साइज 1460 करोड़ में से 805 करोड रुपए के नए शेयर जारी किए जा रहे हैं और 655 करोड रुपए के ऑफर फॉर सेल से अभी आ रहे हैं ।
Archean Chemical IPO Open Date आर्कियन केमिकल IPOकब खुलेगा
आर्कियन केमिकल का आईपीओ 9 नवंबर 2022 को खुलेगा और 11 नवंबर 2022 तक यह चलेगा।
अगर आपने 11 नवंबर 2022 को शाम के 5:00 बजे तक अप्लाई कर दिया तो आप इसमें एप्लीकेशन के लिए एलिजिबल होगे।
Archean Chemical IPO Price Band आर्कियन केमिकल IPO का प्राइस बैंड
आर्कियन केमिकल लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड निर्धारित हो गया है ।
इस कंपनी के आईपीओ का लोअर प्राइस बैंड ₹386 है जबकि ऊपरी प्राइस बैंड या कट ऑफ प्राइस ₹407 प्रति शेयर है।
वहीं पर इस आईपीओ के फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर है।
Archean Chemical IPO Lot Size आर्कियन केमिकल IPO का लॉट साइज
आर्कियन केमिकल के इस आईपीओ का लोट साइज 36 शेयर का है ।
इसका सीधा मतलब यह है कि इस ipo में 36 के मल्टीपल में आप शेयर अप्लाई कर सकते हो ।
Archean Chemical IPO Minimum Investment आर्कियन केमिकल IPO में कम से कम कितना करना होगा निवेश
रिटेल कैटेगरी में अगर आप निवेश करना चाहते हो तो कम से कम आपको ₹14652 का निवेश करने की जरूरत होगी।
14652 रुपये में आप इस ipo की 1 एक लॉट अप्लाई कर सकते हो ।
रिटेल में आप अधिकतम 13 लॉट अप्लाई कर सकते हो । जिसके लिए आपको 1,90,476 रुपये की जरूरत होगी ।
अधिकतम 2 लाख का रिटेल कोटा होता है।
Archean Chemical IPO Retail Investor Qouta आर्कियन केमिकल IPO में इन्वेस्टर्स के लिए कोटा
हर IPO की भांति इस IPO में भी शेयर का अलग अलग कोटा रखा गया है ।
आर्कियन केमिकल की इस कंपनी के आईपीओ में रिटेल के लिए 10 परसेंट का हिस्सा रखा गया है। वहीं पर एच एन आई के लिए 15 परसेंट का हिस्सा और क्यूआईडी के लिए 75 परसेंट हिस्सा रखा गया है।
Where Archean Chemical IPO will use IPO Amount आर्कियन केमिकल IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल
आर्कियन केमिकल फूड के इस आईपीओ द्वारा लगभग ₹1460 करोड़ जुटाने की तैयारी में है।
यह पैसा इस कंपनी के शेयरधारक अपने खुद के शेयर बेच के जुटा रहे हैं। साथ ही 805 करोड़ के फ्रेश शेयर भी जारी किए जाएंगे ।
ऑफर फॉर सैल के 655 करोड रुपए प्रमोटर्स के पास जाएंगे जो कि अपने शेयर बेच रहे हैं ।
वही पर कुछ अमाउंट जनरल कॉर्पोरेट परपस में काम में आएंगे ।
Archean Chemical IPO Important Dates आर्कियन केमिकल IPO की महत्वपूर्ण तारीख
आर्कियन केमिकल लिमिटेड का आईपीओ 9 नवंबर 2022 को खुलेगा और 11 नवंबर 2022 तक इस को सब्सक्राइब किया जा सकता है। इस आईपीओ की महत्वपूर्ण डेट यहां पर दी गई है।
Archean Chemical IPO Share Allotment and Listing Date आर्कियन केमिकल IPO शेयर अल्लोत्मेंट ओर लिस्टिंग कब होगी
आर्कियन केमिकल का यह आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट 16 नवंबर 2022 को किया जाएगा। वहीं पर 17 नवंबर तक रिफंड आ जाएंगे।
शेयर को 18 नवंबर 2022 को demate में क्रेडिट हो जाएंगे।
मेदांता लिमिटेड के शेयर 21 नवंबर 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे ।
Archean Chemical IPO DRHP | डीसीएक्स सिस्टम IPO कंपनी का DHRP
Archean Chemical कम्पनी ने अपना DHRP सेबी में फाइल कर दिया है। यह DHRP भारत के दोनों एक्सचेंज BSE और NSE की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पूरा DHRP आप यहा से पढ़ सकते हो।
Should I Have Demate Account to apply Archean Chemical IPO क्या आपके पास डिमैट अकाउंट होना जरूरी है
हां सेबी के रूल्स के अनुसार किसी भी आईपीओ में अलॉटमेंट लेने के लिए ओर इक्विटी शेयर होने के लिए डिमैट अकाउंट होना बहुत ज्यादा जरूरी है । अगर आप Archean Chemical के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास डिमैट अकाउंट होना जरूरी है । आप यहां से अपना डिमैट अकाउंट फ्री में 5 मिनट में खोल सकते हैं।
How To Apply Archean Chemical IPO आर्कियन केमिकल IPO में अप्लाई कैसे करें
सबसे पहले आप अपने ब्रोकर के साथ लॉगिन करे। अगर आपके पास demate अकाउंट नहीं ह तो यहां से फ्री में खोले।
अपने अपस्टॉक अकाउंट में लॉगिन करें और इन्वेस्ट सेक्शन में जाएं।
अप्लाई आईपीओ में जाए Archean Chemicalको सेलेक्ट करें।
प्राइस डालकर वांट टू बिड पर क्लिक करे और सबमिट बटन दबाएं।
इसके बाद में अपनी यूपीआई एप्लीकेशन या नेट बैंकिंग की वेबसाइट पर जाएं और अप्रूव कर दें।
इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग से ASBA भी आईपीओ सकते है।
Archean Chemical IPO Gray Market Premium Today आर्कियन केमिकल IPO का आज ग्रे मार्केट प्रीमियम
इस आईपीओ का इस समय ग्रे मार्केट प्रीमियम लगभग ₹58 के आसपास चल रहा है तो इस तरह से हम इस समय इस आईपीओ को 15 परसेंट प्रीमियम पर लिस्ट होने का अनुमान लगा रहे हैं।
Should I apply Archean Chemical IPO क्या आर्कियन केमिकल IPO अप्लाई करना चाहिए
आर्कियन केमिकल एक बहुत अच्छी कंपनी है। जिसका बहुत अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। इस कंपनी के रेवेन्यू भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
लेकिन इसी समय में ही DCX सिस्टम और Medanta Hospital ओर बीकाजी फ़ूड के आईपीओ भी आए हुए हैं। जिसके कारण से इस आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर थोड़ा असर हुआ है।
ग्रे मार्केट के प्रेमियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई कर देना चाहिए इसके अलावा बाजार में मार्केट में भी बहुत इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है जिसको देखकर आपको अपने करने के बारे में सोचना चाहिए । में इस IPO में अप्लाई करने का सोच रहा हूं ।
Archean Chemical IPO Listing Price आर्कियन केमिकल IPO की लिस्टिंग प्राइस
Finoart. com की टीम को उम्मीद है कि आर्कियन केमिकल सिस्टम का आईपीओ अपने आफर प्राइस से ऊपर ही लिस्ट होगा । इस तरह से यह फायदेमंद का सौदा होगा
आर्कियन केमिकल सिस्टम का आईपीओ आज 450 रुपये पर स्टॉक मार्किट में लिस्ट हुआ है। इस तरह यह आईपीओ finoart.com की recommandation के अनुसार अपने आफर प्राइस से ऊपर ही लिस्ट हुआ है ।
में उम्मीद करता हु की मेने Archean Chemical IPO Date, issue size, price, GMP, and review | आर्कियन केमिकल आईपीओ की सारी डिटेल, ग्रे मार्किट प्रीमियम की जानकारी आपको दे दी है । आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर कर दीजिये।
यह भी पढ़े
करोड़पति बनने का पैसो का 15x15x15 का नियम
IPO आईपीओ क्या है IPO में निवेश कैसे करे