करोड़पति बनने का पैसो का 15x15x15 का नियम। Rule of 15x15x15 of money

करोड़पति बनने का पैसो का 15x15x15 का नियम। Rule of 15x15x15 of money

करोड़पति आज हर कोई बनना चाहता है। हम एक भौतिक दुनिया में रह रहे हैं । जिसमें पैसा अगर सब कुछ नहीं तो बहुत कुछ तो है ही । आज हम पैसे बनाने के 15 * 15 * 15 के नियम के ऊपर बात करने जा रहे हैं । 

करोड़पति बनने का पैसो का 15x15x15 का नियम। Rule of 15x15x15 of money


इस नियम को पैसा कमाने का 15 का नियम भी कहते हैं। 


जैसा कि आप जानते है कि दुनिया भर में कंपाउंडिंग को 8 आठवां अजूबा भी कहते हैं । 


कंपाउंडिंग को आठवां अजूबा इसलिए कहते हैं क्योंकि अगर आपने कंपाउंडिंग के प्रभाव को समझ लिया तो आपको अपने पैसों को बढ़ाते हुए समय नहीं लगेगा ।15 का नियम इसी के ऊपर निर्भर है । 


क्या है पावर ऑफ कंपाउंडिंग (what is power of compounding)


जैसा कि मैंने आपको बताया कि पावर आफ कंपाउंडिंग को दुनिया का आठवां अजूबा भी कहा जाता है ।  यह निम्नलिखित कारणों से कहा जाता है -


आपके मूल निवेश पर ब्याज मिलता है

ब्याज ओर मूल रकम दोनों को फिर निवेश कर सकना

मूल रकम ओर ब्याज पर फिर से ब्याज मिलना

निवेश +ब्याज+ब्याज+ब्याज = कंपाउंडिंग


तो इस तरह से अगर हम सीधे शब्दों में समझें तो निवेश करने पर ब्याज से जो हमारी कमाई होती है , उसको फिर से निवेश करने को ही कंपाउंडिंग कहते हैं ।  इसमें मूलधन के साथ-साथ उसके ब्याज के ऊपर भी ब्याज मिलता है । कंपाउंडिंग आपके निवेश को कई गुना करने का बहुत ही शानदार तरीका है । इसलिए हमेशा कंपाउंडिंग का फायदा उठाना चाहिए ।


इस नियम को 15 * 15 * 15 का नियम भी जाते हैं । 


पावर आफ कंपाउंडिंग के नियम (Rules of power of compounding)


पावर ऑफ कंपाउंडिंग बहुत ही सिंपल है । इसमें आपको निवेश लंबे समय तक करना है । तो इसके निवेश करने के लिए तीन ही टाइप के नियम है ।

1  कम उम्र में निवेश शुरू करें

2  लंबी अवधि के लिए निवेश करें 

3 5 से 10 साल के बजाय 15 से 25 साल का लक्ष्य रखकर निवेश करें ।


शेयर बाजार से 100 करोड़ कैसे कमाए


क्या है 15 * 15 * 15 का नियम (Rule of 15 * 15 * 15 )


15 * 15 * 15 के नियम के अनुसार अगर आप ₹15000 हर महीने 15 साल के लिए किसी ऐसे स्टॉक में म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं जो आपको 15 परसेंट का सालाना रिटर्न दे तो 15 साल के बाद में आपके पास 1 करोड़ रुपए हो जाएंगे । 


जी हां आपने सही सुना । सिर्फ 15 हजार हर महीने निवेश करके आप करोड़पति बन सकते हो । 


तो आपने देखा कि कितना जबरदस्त नियम है  15 वाला । 


इस नियम के अनुसार 15 साल में आपने सिर्फ 23 लाख रुपए निवेश किए हैं । और आपका यह 23 लाख रुपये का रिटर्न 1 करोड़ रुपए हो गया है । 

करोड़पति बनने का पैसो का 15x15x15 का नियम। Rule of 15x15x15 of money


15×15×15 का मॉडिफाइड नियम (Modified rule of 15x15x15)


आजकल 15 के नियम को थोड़ा मॉडिफाई भी किया जा रहा है । 


इसके अनुसार जो आपने ₹15000,  15 साल के लिए डाले हैं 15% की दर पर उनको उतना ही रहने दो । और उसके बाद में उनको निकाल ले नहीं ।  तो अगले 15 साल में यह जिस तरीके से बढ़ेगी वह आश्चर्यचकित कर देगी । 


अगर आप इस अमाउंट को 30 साल के लिए रख लोगे बिना आगे निवेश किए हुए । तो यह आपके ₹23 लाख का निवेश बढ़कर ₹10 करोड़ से ज्यादा हो जाएंगे । 

करोड़पति बनने का पैसो का 15x15x15 का नियम। Rule of 15x15x15 of money


तो इस तरह से आपने देखा कि कंपाउंडिंग एक बहुत बड़ा जादू है । 


इसको इसीलिए भारत में और दुनियाभर में कम्पाउंडिंग को आठवां अजूबा भी कहा जाता है। 


15 परसेंट हर साल रिटर्न कमाना बहुत बड़ी बात नहीं है। आजकल बहुत सारे ऐसे स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड है जिनमें आसानी से थोड़ी रिसर्च करके पैसा लगाएं तो 15 परसेंट का रिटर्न आराम से पा सकते हो । 


निवेश करने के लिए आपको जरूरत होती है एक डिमैट एकाउंट की । तो डिमैट एकाउंट आप यहां से UPSTOX से खोल सकते हैं । 


ओर 15 के नियम के अनुसार करोड़पति बनने की राह पर निकल सकते हो । 


यहां पर आपको मेने सबसे बेहतरीन म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में बता रखा है ।  ये म्यूच्यूअल फण्ड आपको पिछले सालो में हर बार 15 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है ।


Best SIP Mutual Fund SIP to Invest in 2022


 तो यहां से आपने जाना कि पैसे कमाने का एक बेहतरीन 15x15x 15 का नया नियम । उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी । आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते है ।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post