DCX System IPO Date, issue size, price, GMP, Allotment and review | DCX आईपीओ की सारी डिटेल, ग्रे मार्किट प्रीमियम

DCX System IPO Date, issue size, price, GMP, and review | डीसीएक्स आईपीओ की सारी डिटेल, ग्रे मार्किट प्रीमियम 

DCX System डीसीएक्स सिस्टम का आईपीओ बहुत लंबे समय से पेंडिंग चल रहा था । और लोगों को इसके बारे में बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट भी है । तो फाइनली DCX सिस्टम का आईपीओ अब आ ही गया ।

DCX System IPO Introduction डीसीएक्स सिस्टम के बारे में इंट्रोडक्शन

DCX सिस्टम लिमिटेड कंपनी भारत की एक प्रमुख अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक सब सिस्टम और केबल हार्नेस बनाने वाली कंपनी है ।

यह कंपनी 2011 में बनी थी ।

DCX System IPO Date, issue size, price, GMP, and review | DCX आईपीओ की सारी डिटेल, ग्रे मार्किट प्रीमियम


और इसके बाद में यह आज के समय में प्रेफरड इंडियन ऑप्शन पाटनर (IOP) मानी जाती है। 

यह विदेशी इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरर्स OEM के द्वारा एक प्रफेर्ड भारतीय कंपनी मानी जाती है ।

इस कंपनी का काम एयरोस्पेस ओर  डिफेंस मेनूफैक्चरिंग प्रोजेक्ट को हैंडल करना है ।

2020 में ही इस कंपनी ने अपनी एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी कंपनी स्टार्ट किया था जो कि एक हाईटेक डिफेंस एंड स्पेस पार्क बेंगलुरु में है ।

वर्तमान समय में DCX सिस्टम के पास में 26 कस्टमर है ।  यह कस्टमर इजरायल , यूनाइटेड स्टेट्स , कोरिया और भारत में स्थित कंपनिया है ।

इनमे से  कुछ कंपनियां तो फॉर्चून 500 कंपनियां,  मल्टीनेशनल कंपनियां और स्टार्ट अप भी है ।

Medanta IPO (Global Health) Date, issue size, price, GMP, and review

DCX System Customers डीसीएक्स सिस्टम के ग्राहक 

इस कंपनी के कस्टमर में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह के ग्राहक है ।

इसके अलावा ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स OEM, प्राइवेट कंपनीया ,  पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग इंडिया और बाहर की जिनमें डिफेंस और एयरोस्पेस शक्ति से लेकर स्पेस वेंचर और रेलवे तक भी शामिल है ।

DCX सिस्टम के भारत में प्रमुख ग्राहकों में ELTA सिस्टम लिमिटेड,  इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्री लिमिटेड , सिस्टम बैलेंस डिविजन,  भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, राफेल जैसी कंपनियां शामिल है ।

DCX System Works डीसीएक्स कंपनी के प्रमुख काम

वर्तमान में इस नंबर कंपनी तीन प्रमुख तरह के काम करती है

1.  सिस्टम इंटीग्रेशन - इस वर्टिकल में यह कंपनी रडार सिस्टम , सेंसर , इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर,  मिसाइल और कम्युनिकेशन सिस्टम्स को इंटीग्रेट करती हैं ।

2 . केबल और वायरलेस हार्नेस असेंबली

इस मे यह केबल ओर वायरलेस हार्नेस दूसरी कंपनियों को प्रोवाइड करती है ।

3. इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स

इसमे यह कंपनी इलेक्ट्रिक ओर इलेक्ट्रो मकैनिकल पार्ट्स के रेडी मेड किट दूसरी कंपनियों को देती है ।

Promoters of DCX System डीसीएक्स कंपनी के प्रमोटर

कंपनी के प्रोमोटर्स एनसीबीजी होल्डिंग (NCBG Holdings Inc ) और वीएनजी टेक्नोलॉजी (VNG Technology) है । दोनों कंपियों के पास इस कंपनी में हिस्सेदारी है ।

करोड़पति बनने का पैसो का 15x15x15 का नियम

DCX SYSTEM Financials डीसीएक्स की फाइनेंनसीयल सूचना 

DCX सिस्टम फाइनेंशली एक बहुत मजबूत कंपनी है इस कंपनी का टोटल रिवेन्यू साल 2019 में 449 करोड रुपए था क्योंकि 2020-21 में बढ़कर 11 से 2 करोड रुपए रहे हो गया इसी की तरह है कंपनी की ऑर्डर बुक भी मार्च 2020 में 1947 करोड़ रुपए की थी जो कि मार्च 2020 में बढ़कर 2369 करोड़ पर पहुंच गया। 

DCX Systems Financials

Period Ended

Total Assets

Total Revenue

Profit After Tax

Total Borrowing

31-Mar-20

698.85

465.23

9.74

133.98

31-Mar-21

793.18

683.24

29.56

136.38

30-Jun-21

763.41

128.69

3.34

112.62

Amount in ₹ Crore


DCX Systems Impotent Information सिस्टम के बारे में महत्वपुर्ण जानकारी 

  • यह कंपनी केबल और वायर हार्नेस एसेंबली बनाने वाली कंपनी है .
  • इस कंपनी के पास एक बहुत बड़ी ऑर्डरबुक है 
  • इस कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है
  • डीसीएक्‍स सिस्‍टम्‍स इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम्स और केबल हार्नेसेज बनाने वाली प्रमुख कंपनी है. 
  • कंपनी के कस्टमर्स में से कुछ फॉर्च्यून 500 कंपनियां भी शामिल हैं.


video

DCX Systems IPO objectives डीसीएक्स कंपनी IPO लाने के ऑब्जेक्टिव

यह कंपनी निम्नलिखित कारणों के कारण से आईपीओ लेकर आ रही है

1  आईपीओ से मिले पैसे के प्रयोग यह कंपनी अपने लोन को पे करने में करेगी ।

2 आईपीओ से मिले पैसे का प्रयोग वर्किंग कैपिटल की रिक्वायरमेंट को पूरा करने में करेगी 

3  कंपनी की एक सब्सिडियरी कंपनी रनल एडवांस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड है उसको फण्ड करने में भी इस कैपिटल का प्रयोग किया जाएगा ।

4 इसके अलावा जनरल कॉर्पोरेट परपस के लिए यह कंपनी आईपीओ लेकर आ रही है.

सिबिल क्या है और सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

DCX Sytstem IPO issue size डीसीएक्स कंपनी IPO के इशू की साइज 

आईपीओ के जरिए इस कम्पनी का बाजार से 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।इसमें 400 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाया जाएगा।  वहीं 100 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है। ऑफर फॉर सेल में दोनों प्रमोटर 50 - 50 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। 

DCX Sytstem IPO Open Date डीसीएक्स कंपनी IPO कब खुलेगा IPO

Dcx system का आईपीओ 31 अक्टूबर 2022 को खुलेगा और अंतिम तारीख इसकी 2 नवंबर 2022 है।  इस तरह से आप 31 अक्टूबर से लेकर 02 नवंबर को शाम 5 बजे तक इस आईपीओ  में बोली लगा सकते हो

DCX Sytstem IPO Price Band डीसीएक्स कंपनी IPO का प्राइस बैंड 

DCX System के इस आईपीओ का प्राइस बैंड भी अभी डिक्लेअर हो चुका है । यह आईपीओ 197 से ₹207 प्रति शेयर के हिसाब से मार्केट में लिस्ट होने जा रही है । इसमें ₹197 इसका लोअर प्राइस बैंड और ₹207 इसका ऊपरी प्राइस बैंड है।

वहीं पर इस आईपीओ के फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर है

DCX Sytstem IPO Lot Size डीसीएक्स कंपनी IPO लॉट साइज 

DCX सिस्टम के आईपीओ में बोली लगाने के लिए आपको कम से कम 72 शेयर की एक लौट लेनी पड़ेगी ।  इस तरह से इस आईपीओ की लोट साइज 72 शेयर  है ।

DCX Sytstem IPO Minimum Investment डीसीएक्स कंपनी IPO में कम से कम कितना करना होगा निवेश

DCX Systems के आईपीओ में एक लॉट साइज में 72 शेयर हैं। इसमें एक लॉट खरीदना जरूरी है।

इस लिहाज से कम से कम 14,904 रुपये निवेश करना होगा ।

अधिकतम 2 लाख के करीब निवेश कर सकेंगे.

सफल निवेशकों की 7 आदतें अमीर बनाएगी

DCX Sytstem IPO Retail Investor Qouta डीसीएक्स कंपनी IPO में इन्वेस्टर्स के लिए कोटा

हर IPO की भांति इस IPO में भी शेयर का अलग अलग कोटा रखा गया है ।

DCX Systems के आईपीओ में 75 फीसदी कोटा संस्थागत निवेशकों, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों और 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.

Where DCX Sytstem will use IPO Amount डीसीएक्स कंपनी IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल

इस कम्पनी को 500 करोड़ रुपय आईपीओ  से मिलने वाले है।  इनमे से १०० करोड़ रूपये का तो ऑफर फॉर सेल है। 

DCX सिस्टम अपने इस आईपीओ के इश्यू से मिलने वाली रकम में से  110 करोड़ रुपये की रकम का इस्तेमाल कंपनी का लोन चुकाने में किया जाएगा।  31 अगस्त, 2022 तक कंपनी पर कुल 483.81 करोड़ रुपये का लोन है। 

DCX Systems का वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग के लिए 160 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। 

इसके अलावा, वह अपनी सब्सिडरी यूनिट रैनकल एडवांस्ड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (Rancal Advanced Systems Pvt Ltd) में 44.88 करोड़ रुपये निवेश करेगी और अपने पूंजीगत व्यय को फंड करेगी.

DCX Sytstem IPO Important Dates डीसीएक्स कंपनी IPO की महत्वपूर्ण तारीख 

बंगलुरू बेस्ड डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) का आईपीओ (IPO) 28 अक्‍टूबर को खुलने जा रहा है. इसे 2 नवंबर तक सब्‍सक्राइ किया जा सकता है। 

Event

Tentative Date

Opening Date

Oct 31, 2022

Closing Date

Nov 2, 2022

Basis of Allotment

Nov 7, 2022

Initiation of Refunds

Nov 9, 2022

The credit of Shares to Demat

Nov 10, 2022

Listing Date

Nov 11, 2022


इनकम टैक्स सेविंग म्यूचुअल फण्ड

DCX Sytstem IPO Share Allotment and Listing Date डीसीएक्स कंपनी IPO शेयर अल्लोत्मेंट ओर लिस्टिंग कब होगी। 

डीसीएक्स सिस्टम्स  के आईपीओ  का अलॉटमेंट 7 नवंबर 2022 को होगा।और 9 नवंबर 2022 तक इसके रिफंड आ जाएंगे।  

इसके अलावा 10 तारीख को इस कंपनी के शेयर आफ डिमैट अकाउंट में डाल दिए जाएंगे। 

डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर शुक्रवार 11 नवंबर 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे । 

DCX Sytstem IPO DRHP | डीसीएक्स सिस्टम IPO कंपनी का DHRP

DCX सिस्टम कम्पनी ने अपना DHRP सेबी में फाइल कर दिया है।  यह DHRP भारत के दोनों एक्सचेंज BSE और NSE की वेबसाइट पर उपलब्ध है।  पूरा DHRP आप यहा से पढ़ सकते हो। 

Should I Have Demate Account to apply DCX IPO क्या आपके पास डिमैट अकाउंट होना जरूरी है

हां सेबी के रूल्स के अनुसार किसी भी आईपीओ में अलॉटमेंट लेने के लिए ओर इक्विटी शेयर होने के लिए डिमैट अकाउंट होना बहुत ज्यादा जरूरी है । अगर आप DCX System के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास डिमैट अकाउंट होना जरूरी है । आप यहां से अपना डिमैट अकाउंट फ्री में 5  मिनट में खोल सकते हैं। 

How To Apply DCX Sytstem IPO डीसीएक्स कंपनी IPO में अप्लाई कैसे करें 

सबसे पहले आप अपने ब्रोकर के साथ लॉगिन करे।  अगर आपके पास दमाते अकाउंट नहीं ह तो यहां से फ्री में खोले। 

फिर इन्वेस्ट में जाकर अप्लाई आईपीओ में जाकर DCX सिस्टम सेलेक्ट करे और UPI  से अप्लाई करे। 
इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग से ASBA  भी आईपीओ  सकते है। 

DCX Sytstem IPO Gray Market Premium डीसीएक्स कंपनी IPO ग्रे मार्केट प्रीमियम

इस आईपीओ का इस समय ग्रे मार्केट प्रीमियम लगभग ₹82 के आसपास चल रहा है तो इस तरह से हम इस समय इस आईपीओ को 40 परसेंट प्रीमियम पर लिस्ट होने का अनुमान लगा रहे हैं।

आज DCX सिस्टम के इस आईपीओ का सब्जेक्ट टू सौदा भाव 4500 रुपये चल रहा है।

Should I apply DCX Sytstem IPO क्या Dcx system लिमिटेड IPO अप्लाई करना चाहिए

Dcx system यह कंपनी एक बहुत अच्छी कंपनी है इस कंपनी का फाइनेंस वर्ल्ड रिकॉर्ड में बहुत अच्छा है और प्रमोटर होल्डिंग भी काफी अच्छी है इस कंपनी के पास ऑर्डर बुक भी काफी अच्छा है कैसे साहब से और ग्रे मार्केट के प्रेमियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस कंपनी में आए फिर में अप्लाई कर देना चाहिए इसके अलावा बाजार में मार्केट में भी बहुत इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है जिसको देखकर आपको अपने करने के बारे में सोचना चाहिए । में इस IPO में अप्लाई करने का सोच रहा हूं ।

DCX Sytstem IPO Listing Price डीसीएक्स कंपनी आईपीओ की लिस्टिंग प्राइस

मेदांता हॉस्पिटल का आईपीओ आज 282 रुपये पर स्टॉक मार्किट में लिस्ट हुआ है। इस तरह यह आईपीओ finoart.com की recommandation के अनुसार अपने आफर प्राइस से ऊपर ही लिस्ट हुआ है ।

में उम्मीद करता हु की मेने DCX System IPO Date, issue size, price, GMP, and review | DCX आईपीओ की सारी डिटेल, ग्रे मार्किट प्रीमियम की जानकारी आपको दे दी है । आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर कर दीजिये।

यह भी पढ़े 

पर्सनल फाइनेंस की 5 बेहतरीन किताबें 

IPO आईपीओ क्या है IPO में निवेश कैसे करे 

 


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post