क्रेडिट कार्ड के उपयोग व फायदे | Use and Benefits of Credit Card

क्रेडिट कार्ड के उपयोग व फायदे | Use and Benefits of Credit Card 

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की क्रेडिट कार्ड हमारे लिए उपयोगी ही नहीं बल्कि फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए जरूरी भी है ।

क्रेडिट कार्ड के उपयोग व फायदे  Use and Benefits of Credit Card



आपको यह जानकर हैरानी होगी की आपका क्रेडिट कार्ड आपकी फाइनेंशियल वॉर्थिनेस को बढ़ा भी देता है।

अगर आपको सही तरीके से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना आ गया तो आप इसके बहुत सारे फायदे लूट सकते हैं । आपको बस कुछ बातों का ध्यान देना रहता है ।


सबसे पहले जब आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते हो तो आपकी कंपनी आपके क्रेडिट कार्ड की एप्लीकेशन को या तो एक्सेप्ट करती है या फिर रिजेक्ट कर देती है। अगर आपका क्रेडिट कार्ड की एप्लीकेशन एक्सेप्ट होती है तो इसका मतलब आपका सिबिल स्कोर अच्छा है । और वह कंपनी आपको अपने कस्टमर की तरह ट्रीट करने को तैयार है ।


 दूसरी बात जब भी आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते हो तो आपकी क्रेडिट कार्ड अप्लाई होने के बाद में आपको लिमिट मिलती है, यह लिमिट होती है जो बैंक आपको क्रेडिटर बिना किसी चीज की गारंटी के आपको लिमिट देती है । यह बताती है कि आप इतने रुपए तक बिना किसी चीज को गिरवी रखे हुए लोन ले सकते हो ।



सिबिल स्कोर CIBIL SCORE

जैसे-जैसे आप अपने क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से उपयोग करते जाते हो,  आपका सिबिल स्कोर बढ़ता जाता है ।

और यह बढ़ा हुवा सिबिल या क्रेडिट स्कोर आपको और अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को भी लेने में हेल्प करता है । उदाहरण के लिए अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको कभी लोन लेने की जरूरत हो तो वह आपको बहुत आसानी से ज्यादा लोन मिल जाता है ।  और उसमें आपको ब्याज भी कम लगता है । होम लोन , पर्सनल लोन और कार लोन इसके बहुत बड़े उदाहरण है ।


डिस्काउंट discount and cashback

 क्रेडिट कार्ड से जब आप बिल पे करते हो तो बहुत बार सेल में आपको 10% तक के डिस्काउंट मिल जाते हैं । आपको जो पेमेंट करनी है वह उस बैंक के क्रेडिट कार्ड से करनी है जिस पर ऑफर चल रहा है । इस फायदे को उपयोग करते हुए मैंने आज तक काफी ज्यादा रुपए बचाये है ।


रीवार्ड प्वाइंट्स Reward point


जैसे-जैसे आप अपने क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हो तो आपको रीवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं । इन रीवार्ड प्वाइंट्स  का प्रयोग आने वाले समय में इनको रिडीम करके अपने फायदे के लिए कर सकते हो । जो की एक बहुत अच्छा मीडियम है ।



पेमेंट करने में आसानी ease of payments

अगर आपके पास कोई क्रेडिट कार्ड है तो आपको पेमेंट करने में बहुत आसानी रहती है । क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से आपको चेक काटने की भी जरूरत नहीं पड़ती और कैश रखने की भी जरूरत नहीं पड़ती । आप सिर्फ अपने क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करो और आपकी पेमेंट हो जाती है ।


बिना ब्याज के पैसे Interest free money

जब आप किसी कंपनी का क्रेडिट कार्ड लेते हो तो आपको 40 से 50 दिन का आपके बिना ब्याज का टाइम मिलता है । जिसमें आप पैसे स्पेंड कर सकते हो और आपको जो पेमेंट करनी हो वह आने वाले 40 से 50 दिन में करनी है । इन 40 से 50 दिन का आप प्रयोग करते हुए अच्छे अपने फाइनेंस को मैनेज कर सकते हो ।


इसके अलावा भी क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं 

। जिनका फायदा आप एक अच्छा कार्ड लेकर उठा सकते हो । आपको अगर एक अच्छा क्रेडिट कार्ड चाहिए तो आप इस नंबर 7597221044 पर व्हाट्सएप भी कर सकते हो ।


Also Read


सबसे जल्दी बनने वाला क्रेडिट कार्ड | How to get credit card early


शेयर बाजार में निवेश का सबसे अच्छा तरीका |  Best Investment Ways in stock market  


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post