3 Best lifetime Free credit cards | 3 बेस्ट लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड

3 Best lifetime Free credit cards | 3 बेस्ट लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड ।


वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड एक जॉइनिंग फीस के साथ में भी आता है और एक फ्री में भी आता है । आज हम आपको लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसका प्रयोग करके आप बहुत सारे पैसा बचा सकते हैं। इसके अलावा आप इन लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड से बहुत सारा पैसा बना भी सकेंगे ।

3 Best lifetime Free credit cards | 3 बेस्ट लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड



 क्रेडिट कार्ड का नाम तो आपने सुना ही होगा । क्रेडिट कार्ड वह कार्ड होता है जो कि आपके बैंक अकाउंट से डायरेक्ट लिंक नहीं होकर एक क्रेडिट अकाउंट से लिंक होता है । अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपके  अपने अकाउंट में पैसे नहीं होते हुए भी शॉपिंग और बाकी अन्य खर्च कर सकते हैं । जिसके लिए आपको 15 से लेकर 50 दिन की पेमेंट वापस करने की मोहलत दी जाती है ।



क्रेडिट कार्ड क्या है What is a credit card

क्रेडिट कार्ड बैंक या फाइनेंस इंस्टिट्यूशन के द्वारा दिया जाने वाला एक विशेष प्रकार का कार्ड होता है जिसमें एक निश्चित राशि लिमिट के रूप में आपको देता है आप उस राशि का प्रयोग शॉपिंग रिचार्ज बिल पेमेंट टिकट बुकिंग आदि से जमा कर सकते हैं और यह लिमिट आपको बिना ब्याज के वापस लौटा सकते हैं और यह प्रयोग में ली गई लिमिट को आप 30 से 45 दिनों के भीतर बिना ब्याज के वापस बता सकते हो यह सुविधा देने वाले कार्ड क्रेडिट कार्ड बोलते हैं


5 Best Personal Finance Books In Hindi  पर्सनल फाइनेंस की 5 बेहतरीन किताबें 

क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है How credit card works

क्रेडिट कार्ड एक बहुत ही जटिल प्रक्रिया से काम करता है । जिसमें एक खरीददार के रूप में आप किसी भी शॉपिंग को अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर देते हो । यहां पर आपकी बहन आपकी आवाज में विक्रेता को आपके पैसे दे देती है और आप कैसे हो आपका जब भी लगता है उस समय से पहल 

इसके बाद में जब आप का स्टेटमेंट जनरेट हो जाता है तो आप ही है लिमिट के या उधार के पैसे बैंक को बिना ब्याज के लौटा देते हैं इस तरह से क्रेडिट कार्ड का पूरा साइकिल काम करता है


क्रेडिट कार्ड के फायदे Benifits of a credit card


क्रेडिट कार्ड के वर्तमान समय में कई फायदे हैं जिनका प्रयोग करते हुए आप काफी फायदा कर सकते हो ।

इसी कारण से क्रेडिट कार्ड का प्रयोग लगातार बढ़ता जा रहा है ।

1. क्रेडिट कार्ड आपको एक बिना ब्याज के लिमिट प्रदान कर देता है जिसका प्रयोग ऑफ शॉपिंग यूटिलिटी और बिल पेमेंट में कर सकते हैं । जिसके लिए आपको कोई ब्याज  नहीं देना पड़ता ।


2 क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से आपका सिविल स्कोर अच्छा होता है । जिससे समय आने पर आपको लोन या अन्य क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने में दिक्कत नहीं होती।


3  कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड आपको लाउंज एक्सेस भी देते हैं । जिससे आप एयरपोर्ट और रेलवे लाउंज का फायदा उठा सकते हैं ।


4 क्रेडिट कार्ड में रीवार्ड प्वाइंट का सिस्टम रहता है । इससे जब जितना आप खर्च करते हो उसके हिसाब से आपको रीवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं । आप इन रीवार्ड प्वाइंट को कैश में रूपांतरण करवा सकते हो ।


इस तरह से क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं इन फायदों को उठाने के लिए आपके पास अच्छे क्रेडिट कार्ड होने चाहिए ।


15 Money Saving Tips  पैसे बचाने के 15 सटीक तरीके

3 Best lifetime Free credit cards | 3 बेस्ट लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड


जैसा कि मैंने आपको बताया कि क्रेडिट कार्ड के कई फायदे होते हैं । इन फायदों को उठाने के लिए आपके पास सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है । 

यहां पर मैं आपको कुछ ऐसे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड की जानकारी दूंगा जिसके लिए आपको जॉइनिंग फीस और वार्षिक फीस नहीं देनी पड़ेगी । इस तरह से यह सभी क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड बन जाते है ।


1. SBI Simply Click Credit Card

SBI एसबीआई क्रेडिट कार्ड आपको 10 गुना तक रीवार्ड प्वाइंट देता है। इस कारण से यह क्रेडिट कार्ड एक अच्छा कार्ड बनकर उभरा है ।


जब आपका कार्ड अप्रूव हो जाता है तो आपको ₹500 का गिफ्ट वाउचर भी दिया जाता है ।


Amazon और Flipkart पर चलने वाले बहुत सारे सेल में भी इस क्रेडिट कार्ड से 10 परसेंट की इंस्टेंट डिस्काउंट मिलती है ।


 एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आप यहां पर अप्लाई कर सकते हो ।


Indusind Bank Credit Card

 वर्तमान समय में इंडसइंड बैंक बहुत ही बेहतरीन क्रेडिट कार्ड लेकर आया है ।

  इस बैंक के क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करती है ।

 इंडसइंड बैंक के लिजैंड क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हुए आप हर क्वार्टर में दो एयरपोर्ट लाउंज का फायदा ले सकते हो । इसके अलावा आपको लगभग डेढ़ परसेंट का वीकेंड पर रीवार्ड प्वाइंट मिलते हैं जो कि आपकी बहुत अच्छी सेविंग बन के आ जाती है।

 इस समय में यह सबसे आसानी से बनने वाला क्रेडिट कार्ड है । इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड को आप यहाँ से बनवा सकते हो ।


3 Axis Bank Flipkart Credit Card

इस समय में एक्सिस बैंक का फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड एक बहुत ही बेहतरीन क्रेडिट कार्ड है ।

इस क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हुए आपको फ्लिपकार्ट और myntra के ऊपर बहुत सारे फायदे मिलते हैं ।

 जैसे ही आपका कार्ड शुरू होगा आपको ₹500 का फ्लिपकार्ट का गिफ्ट वाउचर मिलता है ।

इसके अलावा myntra पर फर्स्ट ऑर्डर 15 परसेंट का कैशबैक मिलता है । 

लाइफ टाइम फ्री होने के साथ-साथ इस क्रेडिट कार्ड में फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर 5 परसेंट का लाइफटाइम कैशबैक मिलता है ।

 इस क्रेडिट कार्ड में चार डोमेस्टिक लाउज भी आपको मिल जाती है ।  जो कि आपके लिए बहुत फायदेमंद चीज है ।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आप यहां से ले सकते हो



मुझे उम्मीद है कि मैंने यहां पर आपको जो लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड की जानकारी दिया है वह आपके बहुत काम में आएगी । 

क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हुए आप बहुत फायदा कमा सकते हो और काफी पैसे भी कमा सकते हो ।

 याद रखें क्रेडिट कार्ड का सही प्रयोग करते हुए आप क्रेडिट कार्ड से बहुत ज्यादा फायदा ले सकते हो ।


यह भी पढ़ें



IPO आईपीओ क्या है  IPO में निवेश कैसे करे


How to make 100 crores in share market 


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post