LIC IPO Date, issue size, price, GMP, and review Hindi | LIC आईपीओ की सारी डिटेल

LIC IPO Date, issue size, price, GMP, and review Hindi | LIC आईपीओ की सारी डिटेल

 

एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम, भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस प्रोवाइडर कंपनी है इस कंपनी के पास भारत के इन्शुरन्स सेक्टर में  66.2 परसेंट अकेले की हिस्सेदारी है इस तरह से यह भारत की सबसे बड़ी इन्शुरन्स कंपनी है

 

LIC IPO Date, issue size, price, GMP, and review Hindi | LIC आईपीओ की सारी डिटेल


 

वर्तमान में यह कंपनी इंश्योरेंस प्रोडक्ट और non-participating प्रोडक्ट जैसे कि यूलिप,  सेविंग प्रोडक्टटर्म इंश्योरेंस प्रोडक्टहेल्थ इंश्योरेंसएनवीटीऔर पेंशन प्रोडक्ट करती है

30 सितंबर 2021 तक इस कंपनी के पास में लगभग 40 लाख करोड रुपए की एसेट मैनेजमेंट कर रही थी  

वर्तमान में एलआईसी लगभग 2048 ब्रांचेस 113 डिविजनल ऑफिस 1564 सेटेलाइट ऑफिस ऑपरेट करती है।

वर्तमान में यह कंपनी दुनिया भर में काम कर रही है जिनमे फिजीबांग्लादेशनेपालश्रीलंकायूएई ,बहरीनकतरकुवैत और यूनाइटेड किंगडम UK शामिल है

LIC के बारे में महत्वपुर्ण जानकारी 

  • एलआईसी जाने के लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को 1965 में शुरू किया गया था
  • एलआईसी जाने के लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है 
  • इस कंपनी को 1965 में लगभग 245 बीमा कंपनियों को मार्च करके बनाया गया था 
  • आज पूरे इंश्योरेंस मार्केट में एलआईसी की साझेदारी लगभग 68 परसेंट है
  • भारत की केंद्र सरकार इस कंपनी को मैनेज करती है
  • एलआईसी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

IPO आईपीओ क्या है | IPO में निवेश कैसे करे

IPO की साइज 

एलआईसी इस आईपीओ के तहत लगभग 75000 करोड रुपए जुटाने की तैयारी में है इस तरीके से LIC का यह IPO भारत का सबसे बड़ा IPO होगा

अधिकतम दो लाख रुपये तक बोली

एलआईसी के आईपीओ में अगर आपको रिटेल में या फिर पॉलिसी होल्डर के कोटा में अप्लाई करना है तो आप ज्यादा से ज्यादा 200000 तक की बोली लगा सकते हैं  2 लाख से ज्यादा की बोली लगाने पर आपको डिस्काउंट का लाभ नहीं मिलेगा और उसके बाद में आपसे non-institutional बिल्डर्स में एनआईबी में जाओगे  

तो इस तरह से आप को अधिकतम 200000 तक की बोली लगा सकते हैं

लॉट साइज कितनी होगी 

LIC के IPO में आपको कम से कम 7 से 10 शेयर की बोली लगानी होगी आपके द्वारा अप्लाई किये गए ये 7 से 10 शेयर एक लॉट का काम करेंगे

कितना निवेश करना होगा

LIC के पालिसी धारको के लिए छूट

LIC एलआईसी अपने इस आईपीओ में पॉलिसी धारकों के लिए एक खास तरह के की छूट लेकर रही है ।इसके लिए पॉलिसी धारकों का एक तो कोटा अलग होगा और दूसरा उसको अलग से 5 से 10% तक की छूट से मिलने की संभावना है

पालिसी धारको को क्या करना होगा

अगर आप एलआईसी की पॉलिसी धारक हैं और पॉलिसी धारकों के कोटा में डिस्काउंट में अप्लाई करना चाहते हैं , तो आपको अपना पैन कार्ड अपने एलआईसी पॉलिसी के साथ में लिंक कराना होगा और उसके बाद में अपने डिमैट अकाउंट से ipo अप्लाई करना होगा पैन कार्ड को पॉलिसी से लिंक करने के लिए आपके यहां पर क्लिक करें।

LIC IPO Date, issue size, price, GMP, and review Hindi | LIC आईपीओ की सारी डिटेल


 

अब तक 70 लाख लोगों ने अपडेट किया पैन कार्ड

 एलआईसी के आईपीओ में बोली लगाने के लिए आपका  पैन कार्ड पॉलिसी के साथ में लिंक होना जरूरी है।  पॉलिसी के साथ में पैन कार्ड को लिंक कराने के लिए बहुत ही सिंपल प्रोसेस है आप यहां से देख सकते हैं अब तक भारत में लगभग 7000000 लोगों ने अपना पैन कार्ड पॉलिसी के साथ में लिंक करा चुके हैं

 

शेयर बाजार से 100 करोड़ कैसे कमाए

 

बाजार में आईपीओ की खूब चर्चा 


रूस और यूक्रेन के बीच में लड़ाई के बावजूद इस आईपीएल के बारे में बाजार में खूब चर्चा है और खूब एक्साइटमेंट है आने वाले समय में जब यह मार्च में यह IPO लाइव हो जाएगा तब देखते हैं यह आईपीओ कितना सब्सक्राइब होता है और लोगों में इसका कितना रुझान आता है बहराल लोगों में इसकी काफी चर्चा है

 

कब LIC ने सेबी में अप्लाई किया

एलआईसी ने अपना डी एच आर पी (DHRP) सेबी को फाइल कर दिया है  13 फरवरी 2022 को फाइल किए हुए DHRP  में एलआईसी अपने 31,62,49,885 इक्विटी शेयर्स को10 के फेस वैल्यू के ऑफर कर रही है इस तरह से लगभग 31.62 करोड शेयर इस आईपीओ में सरकार बेच रही है  

 

उनमें से लगभग 10 परसेंट से हर पॉलिसी धारकों के लिए और पांच परसेंट शेयर LIC के कर्मचारियों के लिए रखे गए हैं  

क्या रहेगा प्राइस बैंड 

वर्तमान की खबरों को देखते हुए इस आईपीओ का प्राइस बैंड लगभग 1600 से2000 प्रति शेयर रहने की उम्मीद है हालांकि रूस और यूक्रेन की लड़ाई के कारण से ये प्राइस थोड़ी कम हो सकती है  

पालिसी धारको के लिए डबल फायदा

इस आईपीओ में एलआईसी अपने पॉलिसी धारकों को खास तरह से प्रॉफिट देने वाली है। 

इस IPO में दो फायदे एलआईसी की पॉलिसी धारकों को मिलने वाले हैं  

पहला फायदा स्पेशल कोटा - अगर आप एलआईसी की पॉलिसी धारक हैं तो आपको एक स्पेशल कोटा मिलेगा लगभग 10 परसेंट का यह कोटा सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए रहेगा जो एलआईसी की पॉलिसी धारक है।  इसका मतलब इस कोटे में सिर्फ वह लोग अप्लाई कर पाएंगे जिनके पास एलआईसी की पॉलिसी है

दूसरा फायदा स्पेशल प्राइस - एलआईसी के आईपीओ में जो पालिसी होल्डर पैसा लगाएंगे उनको एक प्राइस बैंड मिलेगा लेकिन जो लोग एलआईसी की पॉलिसी धारक है उनको कुछ कम रेट में इसमें पैसा लगाने की संभावना है इस तरह से एलआईसी की पॉलिसी धारकों को एक स्पेशल प्राइस मिलेगी स्पेशल प्राइस का डिस्काउंट मिलेगा क्योंक सिर्फ और सिर्फ एलआईसी की पॉलिसी धारकों को ही मिल पाएगा तो अगर आप एलआईसी की पॉलिसी धारक हैं तो आपको यह दोनों फायदे मिलेंगे

 

क्या आपके पास डिमैट अकाउंट होना जरूरी है 

हां सेबी के रूल्स के अनुसार किसी भी आईपीओ में अलॉटमेंट लेने के लिए ओर इक्विटी शेयर होने के लिए डिमैट अकाउंट होना बहुत ज्यादा जरूरी है अगर आप एलआईसी के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास डिमैट अकाउंट होना जरूरी है आप यहां से अपना डिमैट अकाउंट फ्री में 10 मिनट में खोल सकते हैं

फ्री में डीमैट अकाउंट खोले

 

कौन से वाले सी पॉलिसी एलिजिबल होगी

 वह सभी लोग जिन्होंने अपनी पॉलिसी 18 फरवरी या उससे पहले करा ली है वह सभी लोग इस एलआईसी के आईपीओ में डिस्काउंट कोटा के लिए एलिजिबल होंगे

 


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post