Supriya Lifescience Limited सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड IPO शेड्यूल, GMP, प्राइस बैंड, लिस्टिंग डेट, सब्सक्रिप्शन, ग्रे मार्केट प्रीमियम
सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड का IPO फाइनली आ ही गया है। बहुत ज्यादा समय से प्रतीक्षित इस आईपीओ को आखिर कार SEBI ने हरी झंडी दे ही दी है ।
सुप्रिया लाइफ साइंस लिमिटिड फार्मा सेक्टर की एक प्रसिद्ध कंपनी है । एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंटीग्रेट (API) बनाने और उसकी आपूर्ति करने में देश की प्रमुख कंपनी है ।
Supriya Lifescience Limited IPO शेड्यूल, GMP, प्राइस बैंड, लिस्टिंग डेट, सब्सक्रिप्शन, ग्रे मार्केट प्रीमियम |
सुप्रिया लाइफसाइंस कम्पनी का इंट्रोडक्शन
सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड कंपनी 2008 में बनी थी । वर्तमान में यह कंपनी 48 विभिन्न कैटेगरी की बहुत महत्वपूर्ण API बनाती है ।
इसके अलावा क्लोरफेनिरामाइन मैलेट (chlorpheniramine maleate) और केटामाइन हाइड्रोक्लोराइड (Ketamine Hydrochloride) में यह भारत की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी भी है।
वर्ष 2021 में भारत से API के कुल निर्यात में लगभग 31 परसेंट योगदान इसी कंपनी का रहा है सुप्रिया लाइफ साइंसेज लिमिटेड के प्रोडक्ट को अमेरिका, यूरोप, एशिया के कई देशों में लाइसेंस मिला हुआ है। 31 अक्टूबर 2021 तक इस कंपनी के प्रोडक्ट को 86 देशों में भेजे जाते थे ।
IPO आईपीओ क्या है | IPO में निवेश कैसे करे ।
कंपनी की मजबूतिया
API और स्पेशलिटी केमिकल बनाने में यह बहुत शानदार कंपनी है। इसकी बहुत सारे स्ट्रैंथ है। और जिनमें से मुख्य स्ट्रेंथ निम्न है ।
1 एपीआई बनाने वाली और इसकी आपूर्ति करने वाली इस दिग्गज कंपनी का मुख्य फोकस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) पर है ।
2 नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों को पूरा करने, कर्ज चुकता करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा ।
3 इसके प्रमोटर्स बहुत ही अनुभवी है ।
4 कंपनी का एपीआई बिजनेस यूरोप, लैटिन अमेरिका, एशिया और नॉर्थ अमेरिका में फैला हुआ है ।
5 आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) और एक्सिस कैपिटल (Axis Capital) इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम ऑफर का रजिस्ट्रार है ।
कंपनी के प्रमोटर
सतीश वाहमान वाघ (Satish Waman Wagh) इस कंपनी के प्रमोटर है । जो की बहुत अनुभवी प्रमोटर है।
Supriya Lifescience Limited कंपनी के फाइनेंनसीयल सूचना
सुप्रिया लाइफ़साइंस इसका ज्यादातर जोर रिसर्च और डेवलपमेंट आरएंडी पर है । इस कंपनी का बिजनेस लैटिन अमेरिका , यूरोप , एशिया और नार्थ अमेरिका में फैला हुआ है । इस कंपनी का प्रॉफिट लगातार बढ़ता जा रहा है। वर्ष 2019 में कंपनी का मुनाफा 39 करोड़ था जो पिछले वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को 123 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है ।
यह कंपनी लगातार बहुत अच्छा प्रदर्शन करती जा रही है ।
तो इस तरह से आप इस आईपीओ में देख सकते हो कि कंपनी लगातार स्टडी प्रगति करती जा रही है । और इससे इस कंपनी के बहुत अच्छे वित्तीय वैल्यूएशन बनते जा रहे हैं ।
Supriya Lifescience Limited IPO लाने के ऑब्जेक्टिव
यह कंपनी निम्नलिखित दो कारणों से अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं ।
1 स्टॉक एक्सचेंज में इक्विटी शेयर लिस्ट करके लिस्टिंग बेनिफिट उठाने के लिए कंपनी लिस्ट हो रही है ।
2 नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों को पूरा करने और कर्ज चुकता करने में किया जायेगा।
शेयर बाजार से 100 करोड़ कैसे कमाए
Supriya Lifescience Limited कंपनी IPO के इशू की साइज
यह कंपनी आपने शेयर की बेचकर ओर नए शेयर इशू करके लगभग 700 करोड़ का IPO लेकर आ रही है । इसमे से 200 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे । यानी आईपीओ से मिली यह रकम कंपनी के पास जाएगी। जबकि 500 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा, जिसके तहत कंपनी के प्रमोटर सतीश वमन वाघ अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इस आईपीओ से मिली रकम में से 92.3 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, 60 करोड़ रुपये कर्ज को चुकाने और बाकी रकम सामन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में खर्च किए जाएंगे।
Supriya Lifescience Limited IPO की प्राइस का बैंड
सुप्रिया लाइफ साइंस कंपनी के आईपीओ की प्राइस बैंड ₹265 से ₹274 प्रत्येक शेयर रखी गई है । इसमें ₹265 लोअर प्राइस है और ₹274 रुपए पर ऊपरी स्तर है ।
Supriya Lifescience Limited IPO लॉट साइज और इन्वेस्टमेंट
यह कंपनी 54 शेयर का एक लॉट लेकर आ रही है । जिसमें आपका मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14796 रुपए होगा । वहीं पर आप रिटेल कोटा में अगर सबसे ज्यादा निवेश करना चाहते हो तो आपको 13 लॉट अप्लाई कर सकते हो इसमे आपके पास 192348 रुपये आपका कटेगा । क्योकि रिटेल केटेगरी में निवेशक 2 लाख रुपये तक कि बोली लगा सकते है ।
शेयर में इन्वेस्टर्स के लिए कोटा
सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड के आईपीओ में 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर QIB के निवेशकों के लिए रिज़र्व किया गया है । इसके अलावा 10 फ़ीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिज़र्व होगा । जबकि 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशंस NII के लिए रिज़र्व होगा।
सफल निवेशकों की ये 7 आदतें आपको अमीर बनाएगी ।
Supriya Lifescience Limited IPO की महत्वपूर्ण तारीख
आईपीओ ओपनिंग डेट 16 दिसंबर है । और इस IPO की क्लोजिंग डेट 20 दिसंबर 2021 है । इस कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर है।
IPO में अप्लाई कैसे करें
सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड के IPO में अप्लाई करने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए और एक बैंक अकाउंट होना चाहिए । बैंक अकाउंट तो आपके पास होगा ही ।
डिमैट अकाउंट के लिए आप अब UPSTOX से डिमैट अकाउंट खोल सकते हो । और वहां से आप UPI या ASBA के माध्य्म से अप्लाई कर सकते हो । यह बहुत ही सिंपल प्रोसेस है। और अगर आपके पास UPSTOX का डिमैट एकाउंट है तो 5 मिनट में आपका IPO अप्लाई हो जाता है ।
आप अपना UPSTOX का डिमैट एकाउंट फ्री में यहां से खुलवा सकते हो ।
http://upstox.com/open-account/?f=1O8M
Supriya Lifescience Limited IPO ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड के आईपीओ की ग्रे मार्किट में बहुत जबरदस्त मांग है । इस IPO के इशू प्राइस ₹276 के मुकाबले ग्रे मार्केट में इसका भाव लगभग ₹250 चल रहा है जोकि 91 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ में लगभग ₹525 है ।
इसका सीधा सा मतलब यह है कि जो लोग इसमें निवेश कर रहे हैं और उनको अगर अलॉटमेंट हो जाता है तो उनका पैसा लगभग डबल होने की पूरी संभावना है। इस कारण से ही आईपीओ पूरी तरह से भरने की पूरी संभावना है । तथा ये IPO कई गुना ज्यादा ओवर सब्सक्राइब भी होगा ।
पिछले दो दिन में शेयर बाजार में गिरावट के कारण से सुप्रिया लाइफ स्कइंस के IPO के ग्रे मार्किट प्रीमियम GMP में काफी कमी आयी है। आज बाजार में सुप्रिया लाइफ साइंस के IPO की ग्रे मार्किट में प्रीमियम लगभग 120 रूपये चल रही है। इस आईपीओ के बहुत अच्छे प्रीमियम के साथ लिस्ट होने की सम्भावना है।
Supriya Lifescience Limited IPO का अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट
सुप्रिया लाइफ साइंसेज लिमिटिड कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 23 दिसंबर को होने की संभावना है। सुप्रिया लाइफ साइसेंज के शेयर 28 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं। जिनकी पूरी जानकारी आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगी ।
Supriya Lifescience Limited IPO क्या अप्लाई करना चाहिए
सुप्रिया लाइफ साइंसेज के आईपीओ में निवेशकों को बड़े लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसा लगाना चाहिए । इस कंपनी के प्रमोटर्स बहुत मजबूत है और इनकी फाइनैंशल ट्रैक रिकॉर्ड भी बहुत बेहतरीन है ।
कंपनी की लीडरशिप में एक्सपीरियंस और एनर्जी का दमदार कनेक्शन है । इसके साथ में ही इस कंपनी का बैलेंस शीट भी और मार्जिन भी काफी अच्छे हैं ।
इस कारण से finoart.com तरफ से यह राय होगी कि आप इस आईपीओ में पूरी ताकत से निवेश करें । इसके बहुत ज्यादा चांसेस है कि अलॉटमेंट मिलने पर आपके पैसे डबल हो जाएंगे ।
चूँकि ये IPO भी बहुत ऊपर खुलेगा । और इसकी वैल्यूएशन भी काफी अच्छे हैं । इस हिसाब से इस IPO में आपको अप्लाई करना ही चाहिए ।
ये भी पढ़े-
IPO आईपीओ क्या है | IPO में निवेश कैसे करे ।
सफल निवेशकों की ये 7 आदतें आपको अमीर बनाएगी ।