आदित्य बिरला सन लाइफ AMC लिमिटेड IPO शेड्यूल , GMP, प्राइस बैंड,रिव्यु सब डिटेल ग्रे मार्केट प्रीमियम

आदित्य बिरला सन लाइफ AMC लिमिटेड IPO शेड्यूल , GMP, प्राइस बैंड,रिव्यु सब डिटेल।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ का IPO फाइनली आ ही गया है। एक बहुत ज्यादा समय से प्रतीक्षित IPO आखिर  इस आईपीओ को आखिर कार SEBI ने हरी झंडी दे ही दी है ।

आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड IPO शेड्यूल , GMP, प्राइस बैंड,रिव्यु  सब डिटेल

आदित्य बिरला सन लाइफ AMC IPO के बारे में इंट्रोडक्शन

आदित्य बिरला सन लाइफ कंपनी 1994 में बनी थी । यह कंपनी आदित्य बिरला तथा सनलाइफ AMC का ज्वाइंट वेंचर है


आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड भारत की एक जानी मानी कंपनी है और सनलाइफ एमसी कनाडा की एक प्रसिद्ध कंपनी है।

वर्तमान में यह कंपनी 2736 बिलियन से भी ज्यादा के asset मैनेज कर रही है । कंपनी का बहुत मजबूत पोर्टफोलियो है । वर्तमान में यह कंपनी 135 स्कीम चला रही है । जिनमें से 35 इक्विटी स्कीम, 93 डेब्ट स्कीम, 2 लिक्विड स्कीम तथा 5 ETF ओर 6 डोमेस्टिक FOF शामिल है । इस समय यह कंपनी लगभग 2736 बिलीयन रूपये के एसेट को हर महीने मैनेज कर रही है

वर्तमान में यह कंपनी भारत की चौथी सबसे बड़ी म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी है। म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के क्षेत्र में ये एक बहुत अग्रणी कम्पनी है ।

आदित्य बिरला सन लाइफ AMC लिमिटेड की मजबूतिया 

म्यूच्यूअल फण्ड के डिस्ट्रीब्यूशन ओर AMC मैनेज करने में यह बहुत शानदार कंपनी है। इसकी बहुत सारे स्ट्रैंथ है । और जिनमें से मुख्य स्ट्रेंथ निम्न है ।

1. यह भारत की सबसे बड़ी non-bank एसोसिएटेड AMC कंपनी है 

2. इसके प्रमोटर्स बहुत ही अनुभवी है । बिरला ग्रुप ओर सन लाइफ दोनो मजबूत कंपनियां है ।

3. यह कंपनी बहुत अच्छी तरह से जानी पहचानी है और इस कंपनी की ब्रांड बहुत ज्यादा विस्वसनीय है।

4. इस कंपनी का कस्टमर बेस बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

5. इस कंपनी का पोर्टफोलियो बहुत ज्यादा अच्छी तरह से डायवर्सिफाई है और इस कंपनी की जो स्कीम है वह बहुत ज्यादा इनोवेटिव है।

आदित्य बिरला सन लाइफ AMC लिमिटेड के प्रमोटर

 जैसा कि आपको मैंने बताया यह कंपनी बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग प्रमोटर से जुड़ी हुई है । आपको पता है भारत में आदित्य बिरला ग्रुप बहुत बड़ा ग्रुप है।  जिसके पास इस कंपनी के मेजॉरिटी स्टॉक्स है।

इसके साथ में सन लाइफ AMC कनाडा की कंपनी है जो कि इस कंपनी के सब साइडरी है । और यह दोनों एक ज्वाइंट वेंचर में मिलकर आदित्य बिरला सनलाइफ आईएमसी को बनाते हैं । 

आदित्य बिरला सन लाइफ AMC लिमिटेड के फाइनेंनसीयल सूचना 

यह कंपनी लगातार बहुत अच्छा प्रदर्शन करती जा रही है । इस कंपनी का 31 मार्च 2019 को 4400 करोड़ का प्रॉफिट था । जो बढ़कर 31 मार्च 2021 को 5262 करोड़ के प्रॉफिट में बदल गया । इसी तरह से इसका टोटल असेट्स  14000 करोड रुपए 2019 से बढ़कर 2021 में 19800 करोड़ तक पहुंच गए है । तो इस तरह से आप इस आईपीओ में देख सकते हो कि कंपनी लगातार स्टडी प्रगति करती जा रही है । और इससे इस कंपनी के बहुत अच्छे वित्तीय वैल्यूएशन बनते जा रहे हैं । 

2020 के मार्च में उसके बाद में कोरोना के कारण से इसके प्रॉफिट हो थोड़ी सी कमी आई है लेकिन अभी इस कंपनी में 5262 करोड़ का प्रॉफिट बनाकर सबको चौका दिया है । 

ParticularsFor the year/period ended (₹ in millions)
31-Mar-2131-Mar-2031-Mar-19
Total Assets19,845.5115,719.5914,984.60
Total Revenue12,058.4112,347.6814,072.50
Profit After Tax5,262.804,944.024,467.99

आदित्य बिरला सन लाइफ AMC लिमिटेड IPO लाने के ऑब्जेक्टिव

यह कंपनी निम्नलिखित दो कारणों से अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं 

1 स्टॉक एक्सचेंज में इक्विटी शेयर लिस्ट करके लिस्टिंग बेनिफिट उठाने के लिए कंपनी लिस्ट हो रही है ।

2   इसके अलावा यह कंपनी 38,880,000  इक्विटी शेयर्स को बेच रही है

इनमे से आदित्य बिड़ला कैपिटल 28.51 लाख शेयर बेच रही है ओर सन लाइफ AMC 3.6 करोड़ शेयर बेच रही है ।


IPO आईपीओ क्या है | IPO में निवेश कैसे करे ।

आदित्य बिरला सन लाइफ AMC लिमिटेड IPO के इशू की साइज 

यह कंपनी आपने 3888000 शेयर की बेचकर लगभग 3000 करोड़ का IPO लेकर आ रही है ।

आदित्य बिरला सन लाइफ AMC लिमिटेडIPO की प्राइस का बैंड 

आदित्य  बिरला सन लाइफ कंपनी के आईपीओ की जो प्राइस फ्रेंड है वह ₹695 से ₹712 प्रत्येक शेयर रखी गई है । इसमें ₹695 लोअर प्राइस है  और ₹712 रुपए पर ऊपरी स्तर  है । 


Aditya Birla Sun Life AMC IPO Details

IPO Opening DateSep 29, 2021
IPO Closing DateOct 1, 2021
Issue TypeBook Built Issue IPO
Face Value₹5 per equity share
IPO Price₹695 to ₹712 per equity share
Market Lot20 Shares
Min Order Quantity20 Shares
Listing AtBSE, NSE
Issue Size38,880,000 Eq Shares of ₹5
(aggregating up to ₹2,768.26 Cr)
Offer for Sale38,880,000 Eq Shares of ₹5
(aggregating up to ₹2,768.26 Cr)

आदित्य बिरला सन लाइफ AMC लिमिटेड IPO लॉट साइज और इन्वेस्टमेंट

यह कंपनी 20 शेयर का एक लॉट लेकर आ रही है । जिसमें आपका मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14240 रुपए होगा । वहीं पर आप रिटेल कोटा में अगर सबसे ज्यादा निवेश करना चाहते हो तो आपको 14 लॉट अप्लाई कर सकते हो इसमे आपके पास 199360 रुपये  आपका  कटेगा।

आदित्य बिरला सन लाइफ AMC लिमिटे IPO में इन्वेस्टर्स के लिए कोटा 

आदित्य बिरला सन लाइफ एमसी के आईपीओ में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर QIB  के निवेशकों के लिए रिज़र्व किया गया है ।  इसके अलावा 35 फ़ीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिज़र्व होगा । जबकि 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशंस NII के लिए रिज़र्व होगा।  इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि 5 परसेंट हिस्सा शेयरधारकों के लिए रिज़र्व होगा ।

सफल निवेशकों की 7 आदतें अमीर बनाएगी | Safal Niveshko Ki 7 Aadte 

आदित्य बिरला सन लाइफ AMC लिमिटेड IPO की महत्वपूर्ण तारीख 

आईपीओ ओपनिंग डेट 29 सितंबर आईपीओ क्लोजिंग डेट 1 अक्टूबर 2021 है । इस कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू ₹5 प्रति शेयर है। 

IPO Open DateSep 29, 2021
IPO Close DateOct 1, 2021
Basis of Allotment DateOct 6, 2021
Initiation of RefundsOct 7, 2021
Credit of Shares to Demat AccountOct 8, 2021
IPO Listing DateOct 11, 2021

आदित्य बिरला सन लाइफ AMC लिमिटेड IPO में अप्लाई कैसे करें

आदित्य बिरला सन लाइफ के IPO में अप्लाई करने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए और एक बैंक अकाउंट होना चाहिए । बैंक अकाउंट तो आपके पास होगा ही ।  

डिमैट अकाउंट के लिए आप अब UPSTOX से डिमैट अकाउंट खोल सकते हो । और वहां से आप UPI या ASBA के माध्य्म से अप्लाई कर सकते हो । यह बहुत ही सिंपल प्रोसेस है। और अगर आपके पास UPSTOX का डिमैट एकाउंट है तो 5 मिनट में आपका IPO अप्लाई हो जाता है ।

 आप अपना UPSTOX का डिमैट एकाउंट फ्री में यहां से खुलवा सकते हो ।

आदित्य बिरला सन लाइफ AMC लिमिटेड ग्रे मार्केट प्रीमियम GMP of Aditya Birla Sun Life AMC IPO

आदित्य बिरला सन लाइफ एमसी के आईपीओ में अभी ग्रे मार्केट प्रीमियम लगभग ₹50 प्रति शेयर से ऊपर चल रहा है।  इस तरह से ही आईपीओ पूरी तरह से भरने की पूरी संभावना है

GMP अपडेट - ABSL के IPO के भरने के बाद में शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है जिसका सीधा असर इसके शेयर की ग्रे मर्केट की रेट पर भी पड़ रहा है। आज की तारीख में आदित्य बिरला सन लाइफ AMC का GMP 18 से 20 रूपये का चल रहा है।


आदित्य बिरला सन लाइफ AMC लिमिटेड IPO का पूरा वीडियो


क्या बिरला सन लाइफ AMC लिमिटेड IPO अप्लाई करना चाहिए

आदित्य बिरला एएमसी से पहले भारत में 3  अन्य AMC कंपनियों के IPO  लिस्ट हो चुके हैं । जिनमें निप्पों इंडिया,  एचडीएफसी एएमसी और यूटीआई एएमसी शामिल है । तीनो ही IPO ने बहुत ही बेहतरीन लिस्टिंग पर पैसे दिए है । और आज उनके शेयर दोगुने से ज्यादा पर ट्रेड कर रहे हैं । इसी तरह से आदित्य बिरला IPO भी बहुत ऊपर खुलेगा । और इसकी वैल्यूएशन भी काफी अच्छे हैं । इस हिसाब से इस IPO में आपको अप्लाई करना ही चाहिए ।


आदित्य बिरला सनलाइफ एएमसी के आईपीओ की लिस्टिंग प्राइस

आदित्य बिरला सन लाइफ का आईपीओ लिस्ट हो चुका है।  ABSL का आईपीओ 715 रूपए के प्राइस पर लिस्ट हुआ है।  ABSL का आईपीओ अपने इस्यू प्राइस से निचे डिस्काउंट में चला गया है। 


में उम्मीद करता हु की मेने आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड IPO शेड्यूल , GMP, प्राइस बैंड के बारे में सब डिटेल आपको दे दी है । आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर कर दीजिये।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post